भारत में पत्रकारिता को पहले अच्छी आय वाले प्रोफेशन के रूप में नहीं देखा जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में अब यह बात नहीं रही. पहले भारत के टॉप पत्रकार सिर्फ साल में कुछ लाखो का वेतन ले पाते थे लेकिन अब वह बात नहीं रही कुछ न्यूज़ चैनल के एंकर पत्रकारों ने देश में इतनी प्रसिद्धि पाई है की अब उनके संसथान उन्हें करोड़ रुपए से ज्यादा का भी वेतन दे रहे है. आज हम आपको ऐसे ही भारत के टॉप ५ न्यूज़ चैनल के एंकर पत्रकार के बारे में बताएँगे .
- अर्नब गोस्वामी
अर्नब गोस्वामी यह है देश में सबसे ज़्यादा वेतन लेने वाले समाचार एंकर है. अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रबंध निदेशक और मुख्य संपादक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ४७ वर्षीय अर्नब गोस्वामी का वार्षिक वेतन लगभग 12 करोड़ रुपए है। मुंबई में रहनेवाले अर्नब गोस्वामी गुवाहाटी में जन्मे है। वह एक मुखर पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं और समाचार को प्रदर्शित करने का उनका स्टाइल सबसे अलग है. उनका चैनल पर show “द नेशन वॉन्ट्स टू नो” और “पूछता है भारत” जैसे कार्यक्रम करोड़ों लोग देखते है। गोस्वामी पर भाजपा समर्थित पत्रकार का आरोप लगता है लेकिन वह कई बार सरकार को कई मुद्दों पर घेरते हुए भी दीखते है.
2. राजदीप सरदेसाई
भारत में सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले पत्रकारों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं राजदीप सरदेसाई। राजदीप सरदेसाई की वार्षिक वेतन लगभग 10 करोड़ रुपए है। राजदीप सरदेसाई का रिपोर्टिंग करने का स्टाइल काफ़ी अलग है वह देश में कई बड़ी खबरों को ब्रेक करने के लिए जाने जाते है इसके अलावा उनकी राजनीतिक खबरों पर भी काफ़ी अच्छी पकड़ है. फ़िलहाल के समय में वह इंडिया टुडे समूह में एक परामर्शदात्री संपादक हैं, साथ ही इंडिया टुडे टेलीविज़न के एंकर भी हैं।
3. निधि राजदान
देश की सबसे ज़्यादा भुगतान वाले न्यूज़ एंकर्स की सूची में महिलाये भी आगे है . इस क्रम में तीसरे पायदान पर है निधि राजदान. वर्तमान समय में वह एएनडीटीवी के सीनियर एडिटर के पोस्ट पर कार्यरत है. उनका NDTV पर चलनेवाला शो ‘लेफ्ट, राइट एंड सेंटर’ कार्यक्रम की मुख्य एंकर है। निधि राजदान ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इनकी वार्षिक वेतन लगभग 4 करोड़ रुपए है जो की किसी भी महिला पत्रकारों को मिलने वाले वेतन में सबसे ज़्यादा है.
4. रजत शर्मा
सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले न्यूज़ एंकर के लिस्ट में ४ थे नंबर पर है इंडिया टीवी के अध्यक्ष और प्रधान संपादक रजत शर्मा. रजत शर्मा का टीवी शो आपकी अदालत देश में काफ़ी पसंद किया जाता है जिसके रजत शर्मा देश के चर्चित नेता, अभिनेता या फिर अन्य शख़्सियत का इंटरव्यू अपने एक अलग अन्दाज में पेश करते है जिसमें वह जनता के सवालों को भी शामिल करते है. पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए उन्हें ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया है। उनका वार्षिक वेतन लगभग 3.6 करोड़ रूपए है।
5. स्वेता सिंह
भारत में सर्वाधिक भुगतान पाने वाले न्यूज़ एंकर्स की सूची में अगला नाम आता है स्वेता सिंह का। श्वेता सिंह महिला न्यूज़ एंकर में निधि राज़दान के बाद दूसरे नंबर की महिलाओं में सबसे ज़्यादा वेतन लेने वाली महिला एंकर में शामिल है. वह आजतक में विशेष कार्यक्रम की एक जानी मानी समाचार एंकर होने के साथ-साथ कार्यकारी संपादक के पद पर भी कार्यरत है. वह राजनीति, डिफेंस और खेल संबंधी समाचारों को कवर करने में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है। इसके आलावा श्वेता सिंह किसी भी वर्तमान समय के मुख्य मुद्दे पर अपने ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए भी मशहूर है। उन्हें प्रतिवर्श लगभग 3.4 करोड़ रुपए का भुगतान मिलता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत सभी जानकारी सोशल मीडिया और बाक़ी मीडिया संस्थान में छपे रिपोर्ट्स के आधार पर है.