दोस्तों अपने देश में प्रॉपर्टी का निवेश सबसे अच्छा निवेश माना जाता है. अगर आपके पास अच्छा ख़ासा पैसा है तो आप हमेशा सोचते है की प्रॉपर्टी में निवेश किया जाये. ताकि जब भी ज़रूरत पड़े तो आप उसे बेचकर अच्छी कमाई कर सके. लेकिन दोस्तों आपको बतादे प्रॉपर्टी का निवेश करते समय कई बातों का ध्यान देना होता है नहीं तो कभी कभी यह इन्वेस्टमेंट नुक़सानदेह साबित हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे ऐसे 5 टिप्स कि प्रॉपर्टी में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान देना चाहिये ताकि आप ग़लत इन्वेस्टमेंट से बचे और भविष्य में आपका इन्वेस्टमेंट आपको अच्छा रिटर्न्स दे. आज हम आपको kamkijankari.com के माध्यम से एक-एक करके आपको हम इन पाचों टिप्स के बारे में बतायेंगे.
1)प्रॉपर्टी लोकेशन का रखे ध्यान
दोस्तों जब भी आप जमीन, घर या दुकान एक प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के तौर पर ख़रीदते है उस वक्त आपको सबसे बड़ी बात का ध्यान देना है वह है लोकेशन जा ध्यान देना. लोकेशन किसी भी प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाने या घटाने में बड़ा रोल अदा करती है. अगर आप एक अच्छा रिटर्न को ध्यान में रखकर प्रॉपर्टी ख़रीद रहे है तो आप ऐसे जगह पर ही प्रॉपर्टी ख़रीदे जहां इलाक़े का डेवलपमेंट हो रहा हो. ऐसे प्रॉपर्टी में आपको कम इन्वेस्टमेंट में भविष्य में रिटर्न्स अच्छा मिलता है. अगर आप पहले से प्राइम एरिया में प्रॉपर्टी ख़रीदते तो आपको वहाँ इन्वेस्टमेंट ज़्यादा करना होगा.
2)आस पास की सुविधाएं
आप जहाँ भी इन्वेस्टमेंट करे वहाँ सबसे पहले आस पास की सुविधा को देखना होगा. आप सबसे पहले यह देखे की वहाँ से हॉस्पिटल, स्कूल, मार्केट, बैंक या फिर कॉलेज कितना दूर है. अगर यह सब सुविधा मौजूद है तो वहाँ का ग्रोथ और जल्दी होगा और आपको प्रॉपर्टी पर अच्छा रिटर्न मिलेगा. लेकिन अगर वहाँ यह सब सुविधा नहीं है लेकिन आपको लगे की जल्द वहाँ कोई सरकारी बड़ा प्रोजेक्ट आ रहा है या कोई बड़ी कंपनी तो ऐसे जगह भी आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है क्योंकी ऐसे जगह भी जल्दी प्रॉपर्टी के दाम बड़ते है.
3)सरकारी ट्रांसपोर्ट सुविधा
यह भी एक सबसे अहम बात है कि आप प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते समय वहाँ यह देखे की प्लॉट, जगह या दुकान से सरकारी ट्रांसपोर्ट की सुविधा है या नहीं. अगर अगर है तो दिन में कितनी बार है. अगर सरकारी सुविधा अच्छी मात्रा में है तो इसका मतलब वहाँ ग्रोथ भविष्य में होना ही है.