धीरेंद्र शास्त्री से बिना मिले क्यों लौटना पडा उनकी दीवानी को ?
दोस्तों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से शादी की इच्छा लेकर बागेश्वर धाम पहुंची एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी अब वापस हरिद्वार स्थित अपने घर की तरफ लौट रही है।
शिवरंजनी धीरेंद्र शास्त्री से शादी की इच्छा के चलते उनसे मिलने लगभग 46 दिन तक अपने सर पर कलश लेकर यात्रा कर 1200 किलोमीटर पैदल चलकर बागेश्वर धाम पहुंची।
लेकिन शिवरंजनी की धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात नहीं हो सकी।
दरबार बंद होने की वजह से शिवरंजनी ने बागेश्वर धाम स्थित मंदिर में जल चढ़ाया इसके बाद उन्होंने बिना धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात किए वापस लौटने का फैसला कर लिया।
इसकी वजह पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का 15 जून से ही एकांतवास पर जाना है इसकी वजह से दरबार बंद हो गया है। साथ ही अगले कुछ दिनों तक बाबा से कोई नहीं मिल पाएगा।
वही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से न मिल पाने के बाद शिवरंजनी ने कहा कि उनके मन की इच्छा उनके प्राणनाथ यानी धीरेंद्र शास्त्री जानते हैं और वह जब उन्हें बुलाएंगे तब वह आ जाएगी।शिवरंजनी के साथ उनके पिता और भाई भी थे।
कौन है शिवरंजनी तिवारी :
शिवरंजनी देवभूमि के रुप में प्रसिद्ध उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार की रहनेवाली है और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। शिवरंजनी का जनम २९ नवम्बर २००२ को मध्य प्रदेश में हुआ बाद में उनका परिवार हरिद्वार रहने चला गया. पढ़ाई के साथ वह एक भारतीय भजन गायिका और कथावाचक है.