जानिए आज रिलीज हुई फिल्म #DreamGirl2 को मिली कितनी रेटिंग ?
आज के समय में आयुष्मान खुराना एक ऐसे एक्टर के रूप में जाने जाते है जो अपने किरदार में इस तरह घुस जाते है जो शायद ही आज के समय का कोई एक्टर कर पाता है। आयुष्मान खुराना अपने किरदारों में इस तरह घुस जाते है कि वह उस किरदार को जीवंत कर देते है। उनकी हर फिल्म चाहे वह ‘आर्टिकल 15’ हो या ‘डॉक्टर जी’, हर बार वह किरदार में ढल जाते हैं।
उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक 2019 में आई उनकी ‘ड्रीम गर्ल’ में तो उन्होने जो कमाल किया शायद वह कोई और अभिनेता मुश्किल ही है कर पाता। फिल्म में वह जिस तरह से लड़की की आवाज निकाल कर मर्दों को रिझाते दिखे उनकी अदाकारी को शायद ही कोई भूल सके।
ड्रीम गर्ल फिल्म की कामयाबी को देखते हुए फिल्म निर्माता ने फोन तक लड़की बनना तो ठीक था, मगर ‘ड्रीम गर्ल 2’ में वह साक्षात पूजा का रूप धर कर एक बार फिर मनचलों को अपने जाल में फंसाते नजर आए।
यह कॉन्सेप्ट असल जिंदगी में भले आपको हजम न हो, मगर पर्दे पर आयुष्मान उसे जिस तरफ से पेश करेंगे उसे देख आप फिर से उनकी अदाकारी के कायल हो जायेंगे।
आज हम बात कर रहे है आज रिलीज हुई इस फ़िल्म के रिव्यू की तो। फ़िल्म क्रिटिक Sumit Kadel ने इस फ़िल्म को 3 स्टार का रेटिंग दिया है।
Kadel के मुताबिक़ #DreamGirl2 एक फर्स्ट रेट फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें विशेष रूप से सेकंड हाफ में प्रफुल्लित करने वाले कॉमेडी सीक्वेंस और पूरे कलाकारों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है।
Sumit Kadel के मुताबिक़ #राज शांडिल्य का डायरेक्शन काफी अच्छा है, वह बिना किसी सुस्त पल के एक आकर्षक घड़ी पेश करने में कामयाब रहे। वही फ़िल्म में पूजा के किरदार में आयुष्मान खुराना ने बेहतरीन एक्टिंग की हैं. कुल मिलाकर फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी.
वही फ़िल्म समीक्षक Taran Adarsh ने फ़िल्म को कुल 3.5 की रेटिंग दी है। तरण आदर्श के मुताबिक़ #DreamGirl2 एक आनंद यात्रा है, इसका एकमात्र फंडा मनोरंजन करना है… इसमें सब कुछ है: मजाकिया एक-पंक्ति, चतुराई से तैयार की गई स्थितियाँ, सही समय पर चुटकुले और भरपूर हास्य.
तरण आदर्श के मुताबिक़ #आयुष्मानखुराना वाकई शानदार हैं।’ फिल्म को संक्रामक ऊर्जा से भर देता है और #पूजा का उनका चित्रण सर्वोच्च प्रशंसा का पात्र है.
अगर समीक्षकों की माने तो यह फ़िल्म भी आयुष्मान खुराना की एक बेहतरीन फ़िल्मों में से एक रहेगी। लेकिन देखना होगा कि पर्दे पर Gadar 2 फ़िल्म की चल रही आँधी को क्या Dreamgirl 2 क्या रोक पाएगी और अच्छा बिज़नस कर पाएगी या नहीं।
ड्रीम गर्ल 2′ की कहानी:
कहानी की बात करें, तो यह शुरू होती है, करम (आयुष्मान खुराना) से, जो पार्ट वन में राम लीलाओं में अभिनय किया करता था, मगर अब वह माता के जगराते गाता है। वह और उसका पिता जगजीत (अन्नू कपूर) अभी भी कर्ज की दलदल में डूबे हुए हैं, मगर साथ है परी (अनन्या पांडे) और करम उसके प्यार में डूबा हुआ है। इस प्यार के बीच का विलेन है परी का पिता जयपाल (मनोज जोशी), जिसकी शर्त है कि जब तक करम बैंक बैलेंस के रूप में 25 लाख, अपना घर और एक पक्की नौकरी नहीं ढूंढ लेता, तब तक वह परी से शादी नहीं कर सकता। करम का दोस्त स्माइली ( मनजोत सिंह) और उसका पिता जगजीत उसे सोना भाई (विजय राज) के डांसिंग बार में लड़की बनकर पैसा कमाने की तरकीब आजमाने के लिए राजी करते हैं, मगर पैसों की जरूरत खत्म नहीं होती और करम को पूजा बनकर अबू सलीम (परेश रावल) के बेटे शाहरुख ( अभिषेक बनर्जी) संग शादी तक करनी पड़ जाती है। अबू सलीम के घर में उसका सौतेला बेटा शौकिया (राजपाल यादव) पूजा के प्यार में पड़ जाता है, तो अबू सलीम की रंगीन मिजाज बहन जुमानी (सीमा पाहवा) करम से शादी करना चाहती है, जबकि जुमानी पहले से शादीशुदा है, सोना भाई से, मगर सोना भाई तो अपने डांस बार में काम करने वाली पूजा पर लट्टू हो चुका है। इन किरदारों में पूजा और करम को लेकर जो कन्फ्यूजन पैदा होता है, वही हास्य के फव्वारे छोड़ता है। अब करम पूजा की सचाई को कब तक छिपा पाता है? क्या वह पैसों का जुगाड़ कर परी से शादी करने में कामयाब हो पाता है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।