महाविकास आघाड़ी में भिवंडी लोकसभा सीट पर दो प्रत्याशियों के बीच चल रहे रस्साकशी के बीच अब तीसरे मजबूत प्रत्याशी ने इस सीट से टिकट मांगने के बाद यहां पर मामला रोचक बनता जा रहा है.
पहले कांग्रेस से दयानंद चोरघे और एनसीपी से सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा यह दोनों भिवंडी लोकसभा से टिकट के लिए संघर्ष कर रहे थे और इन दोनों मेंसे टिकट किसे दिया जाए इस पर दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी एक दूसरे से यह सीट हमें मिले यह चर्चा कर रहे थे।