मेरे विकास काम को देखकर आदित्य ठाकरे मेरे खिलाफ चुनाव में नही खडे हुए: श्रीकांत शिंदे
पहले यह चर्चा थी की कल्याण लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे द्वारा आदित्य ठाकरे, वरुण सरदेसाई, सुषमा अंधारे या फिर केदार दिघे के नामों पर विचार किया...
कल्याण लोकसभा के सांसद श्रीकांत शिंदे ने आदित्य ठाकरे पर टिका करते हुए कहा कि कल्याण लोकसभा से बड़े बड़े लोग दावे कर रहे थे की वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन वह लोग कहा गए.
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि आदित्य ठाकरे, वरुण सरदेसाई कहते थे वह कल्याण से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कल्याण लोकसभा से मेरे काम को देखते हुए आदित्य ठाकरे या फिर वरुण सरदेसाई ने हिम्मत नही किया और एक सामान्य कार्यकर्ता को आगे करके तुम चुनाव लड़ो हम अपना कपड़ा संभालते है इस तरह की भूमिका इन लोगों ने दिखाई है.
आपको बता दे कि पहले यह चर्चा थी की कल्याण लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे द्वारा आदित्य ठाकरे, वरुण सरदेसाई, सुषमा अंधारे या फिर केदार दिघे के नामों पर विचार किया जा रहा है लेकिन उद्धव गट ने अंतिम में पूर्व नगरसेवक वैशाली दरेकर को चुनाव मैदान में श्रीकांत शिंदे के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़ा कर दिया.
आपको बता दे कल्याण लोकसभा से श्रीकांत शिंदे को एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की भी शुरुवात कर दी है. अंबरनाथ में अपने दौरे के दरम्यान पत्रकारों से बात करते हुए श्रीकांत शिंदे ने आदित्य ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा की कल्याण लोकसभा में उनके विकास के काम को देखकर आदित्य ठाकरे उनके खिलाफ वहा से चुनाव लड़ने की हिम्मत नही कर पाए.
वही दूसरी तरफ दरेकर ने भी कल्याण लोकसभा में अपने प्रचार की शुरुवात कर दी है. शनिवार को दरेकर ने एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड से मुलाकात की और बाकी एनसीपी के कार्यकर्ताओं से भी मिली.