उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गटबंधन कर अपना सनातनी और हिंदुत्व की विचारधारा बदल दी: दिनेश शर्मा भाजपा महाराष्ट्र प्रभारी
कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बाद उद्धव ठाकरे ने सनातनी और हिंदुत्व की आइडियोलॉजी को भी बदल दिया है। यही कारण है कि उद्धव की सरकार गिर गई। और अब उनके समर्थक भी उनके साथ
भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी दिनेश शर्मा ने आज भिवंडी लोकसभा में चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बाद उन्होंने अपने सनातनी और हिंदुत्व की आइडियोलॉजी को भी बदल दिया है। यही कारण है कि उद्धव की सरकार गिर गई। और अब उनके समर्थक भी उनके साथ नही है और यह उन्हे इस लोकसभा चुनाव में पता चल जायेगा.
शर्मा ने कहा कि जब सब लोग राम मंदिर बनाने की खुशी मना रहे थे उस वक्त उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने वालों को गिरफ्तार किया, कंगना राणावत ने सिर्फ जरा सा विरोध किया तो उनका घर गिरा दिया.
शर्मा ने कहा की उद्धव जी ने कांग्रेस का संगत पाकर जो उनका सनातन का चेहरा था जो उनका हिंदुत्व की आइडियोलॉजी थी वह गटबंधन बदलने के साथ बदल दी.
यही कारण है कि उनके विधायकों ने उनका साथ छोड़ और उनकी सरकार गई. शर्मा ने कहा की भलेहि उद्धव ठाकरे दावा करते है कि उनका कार्यकर्ता उनके साथ है लेकिन मैं दावा करता हूं कि उद्धव जी के कार्यकर्ता ने भी उनका साथ छोड़ दिया है जो की लोकसभा चुनाव में उन्हें दिख जायेगा।
जो उनके पदाधिकारी है उनका रिप्रेजेंटेटिव है वह बड़ी संख्या में पार्टी बदल चुके है. उन्होंने विश्वास जताया की भिवंडी से केंद्रीय पंचायत राज मंत्री कपिल पाटिल जो कि तीसरी बार भाजपा के टिकट से चुनाव मैदान में है बड़े संख्या से जीत दर्ज करेंगे.
दिनेश शर्मा जो कि उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री भी है उन्हे महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है आज भिवंडी में सुपर वारियर्स मेलावा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जिसके बाद उन्होने पत्रकारों से बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हे चिकन बनाते और तेजस्वी को मच्छी खाने का वीडियो वायरल करने के लिए भी खूब सुनाया की यह लोग जानबूझकर नवरात्र के समय में जब ज्यादातर हिंदू सनातनी आदमी उपवास या फिर नॉनवेज खाने से परहेज करता है इस समय इस तरह का वीडियो दिखाकर यह अपनी सनातनी विरोधी सोच को दिखाते है. शर्मा ने कहा की आप क्या खाते हो इसका हमको कोई विरोध नहीं है लेकिन आपकी सनातनी विरोधी सोच का हमे विरोध है.