डोंबिवली में 4 साल के बच्चे के अपहरण मामले की जांच कर रही मानपाड़ा पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को पकड़ा है और पाया है कि बांग्लादेश की रहने वाली लड़की ने खुद को और अपने परिवार को लड़के के पिता से बचाने के लिए बच्चे का अपहरण किया था। आरोपी ने उसे एक कपड़ा फैक्ट्री में नौकरी दिलाने की आड़ में बांग्लादेश से उसकी मां और चाची के साथ डोंबिवली लाकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली के खोनी इलाके से शुक्रवार रात को आमिर (बदला हुआ नाम) नामक 27 वर्षीय व्यक्ति ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में एक महिला द्वारा अपने 4 वर्षीय बच्चे के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई. मानपाड़ा पुलिस ने जांच में पाया की महिला बच्चे को भिवंडी बस स्टॉप की तरफ ले जा रही है और यह इनफॉर्मेशन उन्होंने भिवंडी क्राइम ब्रांच से सांझा की जिसने तुरंत बस डिपो से महिला के साथ बच्चे को सही सलामत बरामद किया.
हालाकि जब भिवंडी क्राइम ब्रांच ने महिला से जांच की तो पाया की वह महज 17 साल की नाबालिग है और उसकी कहानी सुनकर पता चला की महिला ने बच्चे को किडनैप इसलिए किया ताकि वह अपनी मां और चाची को बच्चे के पिता के चंगुल से बचा सके.
भिवंडी क्राइम ब्रांच ने बाद में पीड़ित नाबालिग लड़की को मानपाड़ा पुलिस को आगे की जांच के लिए सौंपा. मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजय काबदाने की माने तो जांच में पता चला है कि पीड़ित लड़की, उसकी मां और चाची बांग्लादेश के बागेरहाट जिले के रहनेवाले है जिन्हे दो महीने पहले आरोपी समीर ने डोंबिवली में एक गारमेंट की फैक्ट्री में काम का खासा देकर यहां बुलाया.
इसके बाद यहां आने के बाद आरोपी ने बच्ची को अलग अलग जगह जबरदस्ती देह व्यापार के लिए भेजने लगा जबकि उसकी मां और चाची को मुंबई में किसी अज्ञात जगह भेज दिया.
पुलिस ने बताया जब बच्ची ने देह व्यापार के लिए विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मां और चाची को जान से मारने की धमकी दी और उसे उसकी मां और चाची से मिलने भी नही दिया.
काबड़ने के मुताबिक आरोपी से परेशान लड़की ने आरोपी के बच्चे को किडनैप कर लिया ताकि वह अपने मां और चाची को आरोपी के चंगुल से छुड़ा सके. मगर वह कुछ कर पाती इसके पहले वह पकड़ी गई. पुलिस ने बताया की फिलहाल भलेही पीड़ित लड़की पर टेक्निकली किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है लेकिन उसे पीड़िता के तौर पर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है जबकि उसकी शिकायत पर समीर के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग, देह व्यापार करवाने और पॉक्सो मामले के तहत मामला दर्ज कर आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वही पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है बच्ची की मां और चाची को लाने के लिए.