साहू समाज द्वारा बनाए गए गेस्ट रूम और समाज का अपना ऑफिस जो मुंबई के पास दिवा में जो अब लगभग बनकर तैयार हो चुका है उसके निर्माण के खुशी के अवसर पर मुंबई के भांडुप इलाके में हालही में एक कार्यक्रम रखा गया था.
साहू तेली विकास मंच- मुंबई के तत्वाधान में भांडुप के शुभ सागर होटल में एक जनरल मीटिंग का आयोजन संस्था के अध्यक्ष एस पी गुप्ता के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री रतिलाल गुप्ता, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने किया।
जिसमे दिवा में समाज के द्वारा गेस्ट रूम और समाज का अपना ऑफिस जो बनकर तैयार हो गया है। और संस्था के पास आ चुका है जिसके उद्घाटन और परिचालन करने के विषय में उपस्थित सभी स्वजातीय भाईयो, दानवीर भामाशाह, एवम समाज के प्रबुद्ध लोगों से राय ली गई, साथ ही समाज के सभी दानवीर भामाशाह द्वारा जमा की गई धनराशि सभी को नाम के साथ पढ़कर बताई गई। इस दौरान सभी दानवीरो का स्वागत भी किया गया.
एस पी गुप्ता ने बताया की मीटिंग में उपस्थित समाज के सभी लोगो के विचारो को सुना गया और उसपर अमल करने के उद्देश्य से उसे लिखा गया है। आये हुए सभी के विचार को कटिबद्ध करके कोर कमेटी सभी विषय पर निर्णय लेगी.
एस पी गुप्ता के मुताबिक समाज का यह गेस्ट हाउस समाज के लोगों के लिए होगा जिसमे मुंबई में कैंसर के इलाज के लिए आनेवाले समाज बंधुओं के मरीजों के ठहरने की सुविधा होगी. साथही इसमें समाज से संबंधित मीटिंग करने के लिए भी व्यवस्था की गई है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री रतिलाल गुप्ता, ओम गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, जयनारायण गुप्ता, नूपुर गुप्ता, नरेंद्र तेली, रजनी साहू, सुनीता गुप्ता, सुरेश गुप्ता,डॉ. सुनील गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता (अध्यापक)सहित कई गणमान्य उपस्थित रहकर समाज का मार्गदर्शन भी किये.
मीटिंग की शुरुआत माता कर्मा देवी की पूजा अर्चना करके किया गया और मीटिंग का समापन साहू तेली विकास मंच मुम्बई की सदस्या श्रीमती सुरेखा गुप्ता जी के पति स्व.विनोद गुप्ता जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देकर किया गया.