महाराष्ट्र के कल्याण में भारतीय तेली साहू समाज (Sahu Teli Samaj) द्वारा संगठन के स्थापना दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास मनाया से गया.
इस कार्यक्रम में देशभर से साहू समाज के मान्यवर उपस्थित रहे. इस अवसर पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के विजेता “आनंद श्री” प्रोफेसर दिनेश गुप्ता इन्होंने बच्चों को कैरियर गाइडेंस एवं समाज को दिशा देने वाला मार्गदर्शन किया.
मुख्य अतिथि के रूप में राममूरत गुप्ता (बाबा सेठ), लालजी गुप्ता (फिल्म निर्माता), संत उमेश कृष्णदास (समाज संत), विशिष्ठ अतिथि सतीश गाँधी, रोशनलाल गुप्ता, मोहन गुप्ता, रतिलाल गुप्ता, रामबचन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, जयनारायण गुप्ता आदि ने शिक्षा एवं संस्कार पर अपने विचार प्रकट किए.
कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बहुत बड़ी संख्या में हिस्सा लिया जिसमे सुशीला गुप्ता, मीना गुप्ता आदि लोगों का समावेश रहा. इस दौरान समाज की एक बच्ची जिसका टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में सीनियर फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति हुई उनका भी सम्मान किया गया.
संस्था के प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक लल्लन प्रसाद गुप्ता, भैैय्यालाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, लालता प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में स्नेह सम्मेलन में 500 से अधिक समाजसेवको ने भाग लिया.
सम्मेलन में शामिल हुए समाज के प्रत्येक सदस्य में उत्साह दिखाई दिया एवं वीशेषकर अंतिम पंक्ति में उपस्थित सदस्य को भी सम्मानित किया गया.
स्थापना दिवस के अवसर पर मनोज दशरथ गुप्ता को ठाणे जिला उपाध्यक्ष के सम्मानित पद पर पदोन्नत किया गया. इस अवसर पर स्नेह सम्मेलन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नवल तेली और मंच का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री शिवलाल साहू द्वारा किया गया.
इस दौरान साहू समाज से संत उमेश कृष्णदास ने साहू समाज के बारे में और उनके आराध्य देव मां कर्म देवी और किस तरह समाज की उत्पत्ति हुई उसपर विशेष मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता और वरिष्ठ वकील नरेंद्र गुप्ता का भी स्वागत किया गया.