महाराष्ट्र सिथत भिवंडी के निजामपुरा पुलिस स्टेशन से जुड़े एक पुलिस कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ठाणे टीम ने एक शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए पकड़ा, लेकिन वह एसीबी टीम को धक्का देकर भाग गया, ताकि गिरफ्तारी से बच सके।
आरोपी कांस्टेबल नीलकंठ खड़के ने निजामपुरा थाने में दर्ज मामले में कार्रवाई न करने के लिए शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जब शिकायतकर्ता थाने में मांगे गए 30 हजार रुपए में से 29 हजार रुपए देने गया था, तब उन्होंने जाल बिछाया।
इस दौरान खड़के ने शिकायतकर्ता को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर आदर्श पार्क के पास दूसरी जगह ले गया, जिसके बाद एसीबी टीम ने भी उसका पीछा किया।
एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आदर्श पार्क के पास शिकायतकर्ता खड़के को रिश्वत के पैसे दे रहा था, तभी उसने देखा कि एसीबी की टीम उसे पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची है, जिसे देखकर खड़के ने एसीबी की टीम को धक्का दिया और मौके से भाग गया, जिसमें टीम का एक सदस्य घायल हो गया।
इस मामले में एसीबी ने खड़के के खिलाफ धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 323 (चोट पहुंचाना) और आईपीसी से संबंधित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है और उसकी तलाश की जा रही है।