कल्याण में आज दोपहर लगातार बारिश के कारण एक घर की सीमेंट की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
घायलों की पहचान शिवपूजन प्रजापति, ललिता प्रजापति, प्रिंस प्रजापति, उर्मिला प्रजापति और एक अन्य के रूप में हुई है।
घायलों को कल्याण के रुक्मिणीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कल्याण फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि घटना आज दोपहर कल्याण (पूर्व) के करपेवाडी इलाके में हुई, जहां रात से लगातार बारिश के कारण एक चॉल के घर की सीमेंट की छत गिर गई, जिससे प्रजापति परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को मलबे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बताया कि पांच में से चार को मामूली चोटें आई हैं जबकि केवल एक शिवपूजन के सिर पर कुछ चोटें आई हैं।
प्रजापति के घर का छत गिरने की जानकारी मिलने के बाद शिव सेना के कल्याण पूर्व के अध्यक्ष महेश गायकवाड भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रजापति के घर को फिर से दुरुस्त करके देने का आश्वासन दिया है.
वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सचिन पोटे भी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने प्रजापति परिवार को 10,000 रुपए की आर्थिक मदद करते हुए कहा की वह छत बनवा ले और आश्वाशन दिया की अगर काम के लिए पैसे कम पड़ेंगे तो वह आगे भी मदद के लिए रेडी है.
वही पोटे द्वारा जरूरत के समय पर तुरंत की गई मदद से परिवार के लोगों ने उनका शुक्रियादा किया.