टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में हिना ने एक पोस्ट शेयर कर खुद को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है। उन्हें तीसरे स्टेज का कैंसर डायग्नोस हुआ है। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ महसूस कर रही थीं। जिसके चलते उन्होंने काम से भी ब्रेक लिया था। हिना की सेहत को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही थीं। ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझने के बावजूद उन्होंने फैंस को कहा कि मैं ये सुनिश्चित कर देना चाहती हूं कि मैं ठीक हू!
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे आम है। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में तकरीबन 40 प्रतिशत युवा महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर गूगल पर कई तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
पहले 50 साल से ऊपर की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा रहता था। मगर अब गलत लाइफ स्टाइल व खानपान के कारण 30 से कम उम्र की लड़कियां भी इसकी चपेट में आ रही है। ऐसे में समय रहते इसके लक्षणों को पहचान कर जांच करवानी चाहिए।
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने जबसे खुद को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर दी है, फैंस का दिल टूट गया है और वो एक्ट्रेस को हिम्मत दे रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी हिना खान को दुआएं दी हैं और हौसला बनाए रखने के लिए कहा है। हिना खान ने 28 जून को बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। हिना ने यह भी बताया कि वह स्ट्रॉन्ग हैं और डटी हुई हैं, बिल्कुल ठीक हैं। हिना खान ने यह भी कहा कि वह इससे उबरने के लिए हर संभव कोशिश करने के लिए तैयार हैं।
एक्ट्रेस हिना खान के बारे में बीते कुछ दिन से ये खबरें आ रही थीं कि उन्हें कैंसर हुआ है और वह इलाज के लिए भर्ती हैं। अब इस बात की खुद एक्ट्रेस ने पुष्टि कर दी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सबकुछ बताया है। हिना खान ने लिखा है, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।’
एक्ट्रेस हिना खान के बारे में बीते कुछ दिन से ये खबरें आ रही थीं कि उन्हें कैंसर हुआ है और वह इलाज के लिए भर्ती हैं। अब इस बात की खुद एक्ट्रेस ने पुष्टि कर दी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सबकुछ बताया है। हिना खान ने लिखा है, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।’
हिना खान ने फैंस से मांगी ये चीजें
हिना खान ने आगे फैंस से थोड़ी प्राइवेसी की मांग की। उन्होंने कहा, ‘हिना खान ने आगे लिखा, ‘मैं इस दौरान आपसे थोड़ी इज्जत और प्राइवेसी चाहती हूं। मैं आपके प्यार और दुआ की सराहना करती हूं। आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और आपके सुझाव मेरे लिए इस सफर में बहुत मायने रखेंगे। मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ पॉजिटिव रहूंगी। ऊपरवाले की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।’
हिना खान के लिए लोगों ने की दुआ
हिना खान के इस पोस्ट के बाद सभी चाहने वालों ने उन्हें हिम्मत दी। हेली शाह, जय भानुशाली, अंकिता लोखंडे, लता सबरवाल, प्रियल गौर, आशका गोरडिया, सायंतनी घोष, रोहन मेहरा, श्रद्धा आर्या, गौहर खान, अदा खान, आमिर अली समेत अन्य ने एक्ट्रेस को हिम्मत दी और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। इसके अलावा फैंस भी ये खबर सुनकर हैरान रह गए हैं। वह दुआ कर रहे हैं कि हिना जल्द ठीक हो जाएं।