डोंबिवली में हालही में बनाए गए सीमेंट के रोड की वापस से शुरू की गई खुदाई से नाराज स्थानीय मनसे से विधायक राजू पाटिल ने बनाए गए रोड की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग की है.
आपको बता दे डोंबिवली शहर में हालही में कई रोड को करोड़ों रुपए की लागत से सीमेंट का बनाया गया है. इसी में से एक रोड डोंबिवली के पॉश डोंबिवली जिमखाना रोड पर भी बनाया गया था. लेकिन मंगलवार को अचानक इस बने रोड की खुदाई शुरू हो गई.
इसके बाद इस मामले को उठाते हुए राजू पाटिल ने इस मामले में जवाब मांगते हुए X पर लिखा.”पूछता है डोंबीवलीकर! डोंबिवली में रोड बनाने के लिए करोड़ों रुपए मंजूर किए गए है. बनाए गए रास्ते की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए उसे वापस खोदा जा रहा है.हालही में डोंबीवली जिमखाना का रोड बनाया गया था. लेकिन इसकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए उसे खोदा गया. डोंबिवली के लोगों के बेहतरी के लिए मंजूर करोड़ों रुपए के रास्तों का अधिकारियों लापरवाही के वजह से नुकसान हो रहा है इसके लिए जिम्मेदार कौन? यह डोंबीवली के लोग तो पूछेंगे ही आखिर कार्यवाही होगी या नहीं ?”.
राजू पाटिल ने अपने x पर किए गए पोस्ट में कार्यवाही की मांग की है जिसके बाद अब देखना होगा इन रास्तों को बनाने वाले एमएमआरडीए के अधिकारियों पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं.
लेकिन इस घटना से साफ हो गया की जब कोई रास्ता बनता है तो जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि वह रास्ता बनते समय गुणवत्ता की जांच करे वह लोग अपना काम सही से नहीं कर रहे है.