भारत दुनिया का चौथे नंबर का सबसे बडा रेलवे नेटवर्क वाला देश है। भारत में रेलवे की कुल लंबाई ६७,४१५ किलोमीटर है। रेलवे में रोजाना २३१ लाख यात्रि सफर करते है। भारत मे रेलवे स्टेशन की कुल संख्या 7000 ओर 8500 के बीच अनुमानित है। लेकिन कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है जिनके नाम इतिहास मे दर्ज। वहीं कुछ रेलवे स्टेशन के नाम इतने अजीब है जिसे सुनकर या पढ़कर आपकी हसी छूट जाएंगी। आइए जानते है ऐसे ही कुछ अजीब स्टेशन के बारे में.
कुत्ता रेलवे स्टेशन
कुत्ता रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर ही आप हस देंगे क्या क्या सच में इस तरह के नाम का रेलवे स्टेशन हो सकता है लेकिन यह सच है। कुत्ता नाम का रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य के छोटे से गांव गुट्टा के पास है जो कुर्ग इलाके के किनारे बसा है यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको बहुत प्यारी लगेगी और आप यहाँ के नजारे हमेशा याद रखेंगे।
बिल्ली रेलवे स्टेशन
बिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर आप जरुर हस पड़ेंगे। आपको लगेगा कुत्ता के बाद बिल्ली रेलवे स्टेशन क्या यह सच है? तो दोस्तों यह सच ही है। दरअसल बिल्ली नाम का रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश स्थित सोनभद्र जिले में आता है जहा से कई गाड़ियां गुजरती है।
काला बकरा
जी हां हम किसी काले बकरे की बात नहीं कर रहे। यह सच है। काला बकरा नाम का सच में रेलवे स्टेशन है। जालंधर के एक गांव का नाम काला बकरा है तो स्टेशन का नाम भी काला बकरा पड गया।
साली रेलवे स्टेशन
साली स्टेशन नाम सुनकर आपको मजाक लगेगा जीजा साली की बात कर रहे है लेकिन हम आपको बताना चाह रहे है इस नाम का रेलवे स्टेशन उत्तरी पश्चिमी रेलवे से जुड़े जोधपुर जिले में साली स्टेशन है।
पनौती रेलवे स्टेशन
पनौती नाम सुनकर बताने की जरूरत नहीं की यह नाम कितना अजीब है। पनौती नाम का रेलवे स्टेशन सुनकर ही आपके जबान पर हसी आना लाजमी है। न्यू रेलवे स्टेशन की वजह से यहां के लोगों को लोग पनौती कहकर चिढ़ाते हैं. लेकिन बेचारे कुछ कर भी तो नहीं सकते. पनौती यूपी के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है जिसकी आबादी बेहद कम है.
हलकट्टा रेलवे स्टेशन
यह स्टेशन कर्नाटक राज्य में स्थित है। कर्नाटक के वाडी शहर स्थित यह रेलवे स्टेशन सेवालाल नगर के करीब मौजूद है। हलकट्टा रेलवे स्टेशन से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती हैं। यहां का इलाका प्रकृति भरे नजारे के लिए भी जाना जाता है जहां जंगल है। इस स्टेशन से गुजरते वक्त लोग यहा के नजारे फोन में कैद करने से नही बचते।
कोमागाता मारू बज बज रेलवे स्टेशन
इस कोमागाता मारू बज बज रेलवे स्टेशन का नाम ही सुनकर आप हैरान हो जाएंगे की यह क्या नाम है। यह स्टेशन कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन है. यह भारतीय रेलवे के पूर्वी रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में है. यह भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित रेलवे स्टेशन है।
नाना रेलवे स्टेशन
नाना रेलवे स्टेशन सुनकर आप भी थोड़ा अचरज महसूस करेंगे की क्या सचमे ऐसा रेलवे स्टेशन हो सकता है लेकिन यह सच है। नाना नाम का रेलवे स्टेशन राजस्थान के अजमेर डिविजन में आता है।
सुअर रेलवे स्टेशन
सुवर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक गांव में स्थित है। जिसे लोग सुवर इलाके से भी जानते है और इसके रेलवे स्टेशन का नाम भी सुअर रेलवे स्टेशन है.
दारू स्टेशन-
दारू रेलवे स्टेशन भी अजीब रेलवे स्टेशन के नाम के कैटेगरी में आता है। यह झारखंड के हजारीबाग जिले में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन (Daru station) है जिसका नाम है दारू. जिन्हें ना पता हो, उन्हें बता दें कि शराब या मदिरा को दारू कहते हैं.
गंदे रेलवे स्टेशन-
गंदे रेलवे स्टेशन गिरडीह के पास एक छोटे से गांव के नाम पर पड़ा जिस गांव का नाम ही गंदे है। इस गांव के स्टेशन (Gande station) का भी नाम गंदे है! अब वास्तव में ये स्टेशन कितना ‘गंदा’ है नही वह तो पता नहीं इसके लिए शायद आपको वहा ही जाना पड़ सके।
टट्टी खाना,
इस पर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। टट्टी खाना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का एक शहर है, जिसकी आबादी 103 है।