बुधवार देर रात से शुरू बरसात के चलते गुरुवार को नेतीवली पहाड़ी पर भूस्खलन के चलते 5 घर छतिग्रस्त हो गए जिसमे एक महिला को मामूली चोटे आई है.
जानकारी के मुताबिक हादसे के समय लोग समय पर बाहर निकल आए वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. वही घटना के बाद कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की टीम ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक नेतीवली पहाड़ी पर बने घरों में सैकडो लोग रहते है. पीछले कुछ दिनों से शुरू बरसात के कारण पहाड़ी के ऊपरी हिस्से पर बने दो घर में एक दिन पहले दरारे आई थी लेकिन फिर भी लोग उसमे रह रहे थे.
लेकिन बुधवार रात से शुरू बरसात के कारण गुरुवार दोपाकर को अचानक यह दो घर जिनमे दरारें आई थी वह पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के चलते पूरी तरह छतिग्रस्त होकर नीचे बने तीन घरों पर आकर गिरे जिससे वह घर्रे भी बुरी तरह टूट गए.
सविता हिले , वार्ड ऑफिसर की माने तो जब हादसा हुआ उस वक्त लोग तुरंत बाहर आ गए जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ महज एक महिला को मामूली चोट आई है.
हिले ने बताया की हादसे के बाद सभी 5 घर के रहीवाशियों को सुरक्षित जगह पर रहने के लिए भेज दिया गया है और जल्द वहा इस तरह के डेंजरस घरों का सर्वे करके उन्हे भी शिफ्ट किया जायेगा.
आपको बता दे इसके पहले इसी नेतीवली पहाड़ी के पीछे के हिस्से जिसे कचौरे टेकड़ी के नाम से जाना जाता है वहा पर भी तीन दिन पहले भुस्खलन का मामला सामने आया था जिसके बाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने वहा से 25 परिवारों को जबरन घर खाली करवाया था ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके.