सिंधी भाषा के जतन और प्रचार और प्रसार के उद्देश्य से महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी और उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा उल्हासनगर के सिंधु भवन में अखिल भारतीय सिंधी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे देश से आए कवियों ने हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी और विधायक कुमार अयलानी थे. इनके अलावा इस कार्यक्रम में शहर के अन्य मान्यवर जिसमे लाल पंजाबी, राजू जज्ञासी और विनोद तलरेजा मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान कई कवियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने अपने कविताओ के माध्यम से लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया.
आपको बता दे पूरे देश में सबसे ज्यादा सिंधी समुदाय के लोग उल्हासनगर शहर में रहते है.
महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी ने बताया की अब कई हमारे सिंधी भाषिक अपने भाषा से दूर हो रहे है ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को अपने भाषा के प्रति झुकाव बड़ेगा.
इस कार्यक्रम में अलग अलग राज्यों व शहरों से आए कवियो को महेश सुखरामानी के हाथों सम्मानित भी किया गया.