उल्हासनगर का 75वा स्थापना दिवस 8 अगस्त को “जुआ मुक्त उल्हासनगर” के नारे के साथ मनाया जाएगा।
पिछले 20 सालों से लगातार हर साल की तरह इस साल भी उल्हासनगर महानगर पालिका, रोटरी क्लब ऑफ सपना गार्डन, एसएसटी कॉलेज व एसएचएम कॉलेज के छात्र, सुखरामाणी फाउंडेशन व शहर की तमाम सामाजिक, शैक्षणिक व व्यापारी संघटनों, राजनीतिक दलों, एनजीओ और पत्रकारों द्वारा इस साल भी 8 अगस्त उल्हासनगर शहर के 75 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य भव्य कार्यक्रम का आयोजन है।
” जुआमुक्त, नशामुक्त, भयमुक्त उल्हासनगर, सुरक्षित उल्हासनगर ” के नारे के साथ उल्हासनगर मनपा, स्कूल कॉलेज के छात्र रैली निकालकर उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के पीछे विराट अंबे स्पोर्ट्स क्लब स्विमिंग पुल जहां उल्हासनगर स्थापना शिलालेख रखा है, वहां 8 अगस्त की सुबह 11 बजे उमनपा आयुक्त व अधिकारियों, विधायक महोदय की उपस्थितिमें मनाया जाएगा।
इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है।
पिछले साल 8 अगस्त के दिन उल्हासनगर मनपा मुख्यालय से गोलमैदान तक और 15 अगस्त की सुबह रिजेंसी एंटीलिया में 2 किलोमीटर लंबा तिरंगा लहराया गया था, इसकी दख़ल लेते हुये वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रेकॉर्ड, प्राईम वर्ल्ड रेकॉर्ड और आईडियल इंडियन बुक ऑफ रेकॉर्ड द्वारा प्रेषित प्रमाणपत्र व ट्रॉफी से उल्हासनगर महानगर पालिका, रिजेंसी एंटीलिया ग्रुप, सुखरामाणी फाउंडेशन और पिछले 7 सालों से 2 किलोमीटर तिरंगा ध्वज का संवर्धन करने वाले आशीष यादव को प्रदान किया जायेगा।