उल्हासनगर स्थित रीजेंसी एंटीलिया में बहुत ही भव्य मंदिर और गुरुद्वारा बनकर अब कॉम्प्लेक्स और आस पास के लोगों के लिए बनकर तैयार है. सफेद कलर के संगरमर्मर से बना यह मंदिर और गुरुद्वारा दोनो एक ही प्रांगण में बना है जो देखते ही बनता है.
उल्हासनगर के रहनेवाले प्रसिद्ध भवन निर्माता महेश अग्रवाल जो पूरे महाराष्ट्र में अपने रीजेंसी ग्रुप के माध्यम से कई भव्य इमारत बना चुके है उन्होंने इस मंदिर और गुरुद्वारे का निर्माण रीजेंसी एंटीलिया नामक कॉम्प्लेक्स में किया है जहा कॉम्प्लेक्स के अलावा शहर के अन्य लोग भी आकर दर्शन कर सकते है.
शुक्रवार के दिन इस भव्य मंदिर और गुरुद्वारे का सुभारंभ किया गया. इस सुभारम्भ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे.
जिसमे भाजपा के विधायक कुमार ऐलानी, पूर्व विधायक पप्पू कालानी, राजेश वधारिया, सुमित चक्रवर्ती, अन्नू मनवानी और शहर के कई संत महात्मा भी शामिल हुए.
इन दोनो भव्य मंदिर और गुरुद्वारा के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कुमार ऐलानी ने कहा की इस मंदिर के साथ भव्य बने गुरुवद्वारे में हॉल भी बनाया गया है जिसमे लोग सत्संग, शोक सभा या फिर अन्य धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन कर सकते है.
वही इस मंदिर और गुरुद्वारे को बनाने वाले महेश अग्रवाल ने बताया की यह मंदिर और गुरुद्वारा कुल 20,000 फूट के छेत्र में बनाया गया है जिसमे बड़ा लॉन भी रखा गया है तथा मंदिर में कृष्ण और राधा, गणपति बप्पा, तथा भगवान झूलेलाल जी की भी प्रतिमा लगाई गई है.