बाजारपेठ पुलिस ने कल्याण में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने गौ रक्षक को किडनैप कर उसकी पिटाई की क्योंकि उसने आरोपियों द्वारा की जाने वाली गौ मांस की तस्करी की जानकारी पुलिस से साझा कर उनका बहुत नुकसान किया था.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के नाम असलम मूल्ला और रेहान है.
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता संजय सुमन जो अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ से जुड़ा है और हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहा है वह मंगलवार की सुबह अपने कार से कल्याण से उल्हासनगर की तरफ जा रहा था तभी आरोपियों ने उसकी कार को रोककर आरोपी को जबरदस्ती अपने रिक्शा में बिठाकर उसे गोविंदवाड़ी स्थित एक तबेले में ले गए जहा उन लोगों ने उसकी खूब पिटाई की.
शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में कहा है कि आरोपी उसके द्वारा आरोपियों द्वारा वावी पुलिस स्टेशन में गौ मांस के तस्करी के लिए पकड़वाकर देने के वजह से गुस्सा थे.
सुमन ने आगे कहा की चूंकि उसके वजह से उनका बहुत नुकसान हुआ था इसलिए वह मारते समय उसे धमका रहे थे की अगर भविष्य में भी उसने उनके गौ मांस की तस्करी के बारे में पुलिस को जानकारी दी तो वह उसे जिंदा गाड़ देंगे.
सुमन ने बताया की मारपीट और धमकाने के बाद आरोपी उसे पत्रीपुल स्थित ब्रिज के पास छोड़कर भाग गए.
जिसके बाद उसने मामले की शिकायत स्थानीय बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. जहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 118 (1), 352,351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.
वही मारपीट की घटना के बाद सुमन को काफी अंदरूनी चोटे आई है जिसका वह हॉस्पिटल में इलाज करवा रहा है.
वही मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय बाजारपेठ पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुंबई के कुर्ला इलाके से ढूंढकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है.
वही हिंदू संगठनों द्वारा आरोपी के खिलाफ कड़क कार्यवाही की मांग की जा रही है.