गुरुवार देर रात अंबरनाथ के मोरीवली एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी से गैस लीक Ambernath gas leakage होने की घटना सामने आई।
जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने के बाद मोरीवली एमआईडीसी और आस-पास के इलाकों के लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अंबरनाथ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
गैस लीक होने की वजह से पूरे इलाके में धुंध छा गई है। घटना रात करीब 11.15 बजे की बताई जा रही है।
वही घटना के बाद घटनास्थल पर अंबरनाथ फायर ब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर भागवत सोनवणे ने एक कंपनी से गैस लीक होने की पुष्टि करते हुए कहा, “हम मौके पर पहुंच गए हैं और अब कम्पनी में लीकेज कम हो गई है।”
वही गैस लीकेज के कारण किसी के कोई हताहत या हॉस्पिटल में भर्ती होने की कोई खबर नहीं है.