मृतक बच्चे का नाम कमलाकर नवाले था.
वह १० वी की कक्षा में पड़ रहा था और कल्याण के खड़कपाड़ा परिसर में अपने मां- पिता के साथ रहता था.
पुलिस ने कहा की घटना कल्याण के खड़कपाड़ा परिसर की है जहा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कल्याण शहर अध्यक्ष उल्हास भोइर द्वारा नवरात्रि के अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया था. पुलिस ने बताया की इसी दौरान नवाले अपने कुछ दोस्तों के साथ गरबा देखने आया था. इसी दौरान वह गरबा देखने के लिए वहा ट्रांसफार्मर की दीवाल पर चढ़ गया. पुलिस ने पाया की जब नवाले जब दीवार पर चढ रहा था उसके दोस्तों ने उसे ना चढ़ने की हिदायत दी लेकिन बच्चे यह कहकर दीवार पर चढ गया की उसे ऊपर से गरबा देखना है.
जब रात १० बजे गरबा बंद हुआ तब बच्चा ट्रांसफार्मर की दीवार से उतर रहा था इसी दौरान उसने अपना बैलेंस खो दिया और बचने के लिए उसने वहा लटक रहे लाइव वायर को पकड़ लिया जिसके चलते उसे करंट लगा. बच्चे को देख तुरंत गरबा वालों ने बच्चे को स्थानीय हॉस्पिटल ले गए लेकिन वहा बच्चे को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.