Mamta Bannerji statement on Ramnavami: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा है की वह रामनवमी के दिन निकलने वाले जुलुस को रोकेंगी नहीं लेकिन अगर किसी मुस्लिम इलाके पर हमला हुआ तो वह कड़क कार्यवाही करेंगी.
ममता बनर्जी के इस बयान की आलोचना हो रही है. आपको बता दे इस बार राम नवमी को लेकर बंगाल में भाजपा ने कई जगह पर जुलुस निकालने का निर्णय लिया है.
इस बार लगभग १ करोड़ लोग अलग अलग जगह पर जुलुस में शामिल होने की शंभावना है. ऐसे में ममता बनर्जी के बयान को भाजपा के लिए चुनौती के तौर पर भी देखा जा रहा है.
यही कारण है की एक बयान में ममता ने कहा की, “मैं रामनवमी के जुलुस को नहीं रोकूंगी. लेकिन याद रखना रमजान का महीना चल रहा है. अगर तुम किसी मुस्लिम इलाके में जाकर हमला करते हो तो याद रखना, उसके खिलाफ कड़क कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दे ममता राज्य में एक विशेष वर्ग को खुश रखने के लिए हिन्दू धर्म के त्योहारों पर हमेशा सख्त रूख अख्तियार करती है जिससे वह कई बार आलोचना का शिकार होती है.