Top 5 best mileage bike in India: अगर आप अपने कम माइलेज वाली मोटरसाइकिल से परेशान हो चुके हैं और सोच रहे हैं कि देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले मोटरसाइकिल को खरीदे या फिर उसके बारे में जाने। तो आज हम आपके सामने लेकर आए हैं मोटरसाइकिल जिनका माइलेज बाकी सभी मोटरसाइकिल से ज्यादा है। जिसमे आप एक बार पेट्रोल भरेंगे तो आपकी गाड़ी इतने दिन चलेगी कि आपका दिल खुश हो जायेगा। तो आज कुछ ऐसे ही 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल की आज हम बात करेंगे। इस लिस्ट में हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताएंगे इन 5 बाइक के माइलेज, कीमत और उसके बाकी फीचर्स के बारे में। खास बात यह है यह सभी पाँचों बाइक ज्यादा माइलेज तो देती है साथ ही इनका मेंटेनन्स बाकी मोटरसाइकिल से काफी कम है.
1)Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल में सबसे नंबर वन पर है। बजाज प्लेटिना 100 बजाज का सबसे पुराना मॉडल है जिसे कंपनी ने अब कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया है. फिलहाल Bajaj Platina का यह मॉडल कंपनी ने दो वेरिएंट में लांच किया है जिसमे पहला बाइक 115 सीसी इंजन वाला है जबकि दूसरा 102 सीसी इंजन वाला है। कंपनी के अनुसार 102cc वाले प्लैटिना मॉडल की बात करें तो इसका इंजन 7.9 PS की पावर और 8.34 nm का टार्क जनरेट करता है इसकी शुरुआती कीमत Rs 68000 से शुरू होती है और यह प्रति लीटर लगभग 75 से 95 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है।
Top 10 mobile phone under 10,000 price range
Top 10 mobile phone under 8000 price range
Top 10 mobile phone under 15000 price range
2)TVS Sports
दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से टीवीएस स्पोर्ट बाइक दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक मानी जाती है यह बाइक लगभग 75 से 90 किलोमीटर तक प्रति लीटर का माइलेज देती है जो कि एक अच्छा माइलेज वाली बाइक माना जाता है अगर इस बाइक की फीचर की बात करें तो इस बाइक में 99.7CC के साथ आती है। इसका इंजन 7.7 बीएचपी पावर और 7.8 एनएम टॉक जनरेट करता है। बात करें इस बाइक की कीमत की तो लगभग 58000 से यह शुरुआत होती है।
Top 10 watches under 5000 price range
Top 10 watches under 2000 price range
Top 10 watches under 3000 price range
3)Bajaj Platina 110
बजाज कंपनी का यह काफी लोकप्रिय मॉडल है जोकि सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल में भी शुमार है बजाज का पल्सर युवाओं के बीच उसके स्पीड को लेकर काफी फेमस है उसी तरह अगर माइलेज देने वाले की लिस्ट देखी जाए तो उसमें बजाज प्लैटिना का यह मॉडल भी काफी लोकप्रिय है। बजाज प्लैटिना का यह मोटरसाइकिल लगभग 70 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। बजाज प्लैटिना 110 में 115.45 CC का इंजन आता है जो 8.44 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत Rs 87000 से शुरू है।
Top 10 Headphones under 2000 price range
Top 10 Headphones under 3000 price range
Top 10 Headphones under 5000 price range
4)Bajaj CT 100
Bajaj CT 100 भी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल में से एक है कंपनी ने इस बाइक में 102 CC का इंजन का प्रयोग किया है जो कि 7.79 BHP की पावर और 8.34 एनएम का टॉक जनरेट करता है अगर इस मोटरसाइकिल के एवरेज की बात करें तो यह लगभग 70 से 75 किलोमीटर प्रति लीटर एवरेज देता है वहीं अगर इस बाइक के प्राइस की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत Rs 62799 से शुरू होती है।
5)TVS Star City Plus
इस कंपनी में भी ग्राहकों की मांग को देखते हुए सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एक अच्छी मोटरसाइकिल बनाई है टीवीएस के मॉडल को सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले मॉडल में से एक माना जाता है जो कि 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसका बाइक में 109. 7 cc का इंजन है जबकि जो कि 8.08 बीएचपी की पावर और 8.7 n m का टॉक जनरेट करता है अगर इस मोटरसाइकिल के शुरुआती कीमत की बात करें तो यह लगभग Rs 69000 से शुरू होता है।