Brave girl saved child: एक ३ साल की बच्ची देर रात अपने कॉम्प्लेक्स में खेलते समय स्विमिंग पूल में जा गिरी जिसे डूबता देख उसी बिल्डिंग की १८ वर्षीय युवती ने अपनी सतर्कता से बच्ची की जान बचाने का मामला सामने आया है. जिस बहादुरी और सतर्सकता से युवती ने बच्ची की जान बचाई उसके बाद सभी उसकी बहादुरी की तारीफ़ कर रहे है.
घटना महाराष्ट्र के बदलापुर इलाके में स्थित तुलसी विहार काम्प्लेक्स में बुधवार रात करीब 11 बजे घटी।
बच्चे को बचाने वाली निधि उमरनिया (18) ने बताया कि वह अपनी बिल्डिंग के ६ वे मंजिल की बालकनी में खड़ी थी जब उसने देखा कि उसके काम्प्लेक्स में एक अन्य इमारत की छोटी तिन वर्षीय बच्ची अंशिका कुमार पूल में तैर रही है क्योंकि रात के करीब 11 बजे थे तो निधि ने अपने पिता को हॉल रूम से यह कहते हुए बताया कि इतनी देर रात छोटी बच्ची तैर रही है. लेकिन जब निधि ने कुछ सेकंड बाद देखा तो बच्चे की कोई हलचल नहीं थी और निधि को संदेह हुआ कि वह डूब रही है.
यह देख निधि ने बिना समय गवाए अंशिका को बचाने के लिए दौड़ी और तुरंत अपनी बिल्डिंग के छटवे मंजिले से उतरकर स्विमिंग पूल में जाकर कूद लगाकर अंशिका को बाहर निकाला.
निधि जो की मास मीडिया की विद्यार्थी है उसने बताया कि जब उसने अंशिका को बाहर निकाला तो वह उसकी कोई हलचल नहीं है तो उसने अंशिका के पेट को दबाकर पेट से पानी को निकलने की कोशिश की लेकिन जब कोई परिणाम नहीं हुआ तो अंशिका ने अपने मुंह से उसके मुंह को लगाकर सांस देने की कोशिश की जिसके परिणामस्वरूप अंशिका ने अपनी आँखे खोली।
निधि ने बताया कि कुछ ही देर में उसके पिता और बिल्डिंग में रहने वाले एक बिल्डिंग निवासी अनिल पांडेय मौके पर पहुंचे और अंशिका को इलाज के लिए बदलापुर के अपोलो अस्पताल ले गए।
बच्ची को दो दिन तक भर्ती रखा गया, जहां इलाज के बाद शनिवार शाम को उसे छुट्टी मिल गई।
जानकारी के मुताबिक़ अंशिका बुधवार रात अपने माँ नीलिमा के साथ खाना खाने के बाद गार्डन में खेल रही थी उसी दौरान उसकी माँ अन्य महिलाओं के साथ बातचीत कर रही थी तभी अंशिका खेलते समय स्विमिंग के पास चली गई जहा कोई फेंसिंग या गार्ड मौजूद था जिसमे वह जा गिरी.