मोबाइल से फोटो निकालनेवालों के लिए आज खुशखबरी का दिन है। मोबाइल प्रेमी खास तौर पर अच्छे क्वालिटी का फोटो निकालनेवाले जिस मोबाइल का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे आखिर वह मोबाइल आज लांच होने जा रहा है। दोस्तो आज Vivo X 90 और Vivo X 90 Pro भारत में लांच होने जा रहा है।
वीवो एक्स90 दो वेरिएंट्स – 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। वीवो एक्स90 प्रो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच होगा। बताया जा रहा है Vivo X 90 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये हो सकती है। जबकि वीवो एक्स90 प्रो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट के साथ वाले की कीमत लगभग भारत में 84,999 से शुरू हो सकती है।
हालांकि, दोनो Vivo X 90 और Vivo X 90 Pro की कीमतों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चीन में Vivo X 90 और Vivo X 90 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 SOC पर चलते हैं।
Vivo X 90 में 6.78 इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
कंपनी के अनुसार, भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट में अपनी वृद्धि को उत्प्रेरित करने के लिए श्रृंखला और ये डिवाइस ‘मेड इन इंडिया’ भी होंगे।
नए उपकरणों का लक्ष्य उपयोगकर्ताओं को “श्रेष्ठ” मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अनुभव प्रदान करना है। Vivo X 80 या उसके पहले लांच हुए सीरीज के कैमरा अनुभव की बात करे तो इस नए सीरीज का कैमरा भी एकदम धाकड़ होगा। कई लोग Vivo के इस मॉडल की तुलना Iphone के top model और सैमसंग के premium फोन के साथ भी करते है। जिन्हे Vivo के इस सीरीज के कैमरा कई मायनों में टफ देते है।