महाराष्ट्र के डोंबिवली में भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा की ओर से “उत्तर भारतीय आघाड़ी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र डॉ श्रीकांत शिंदे पंहुचे और उत्तर भारतीयों का मार्गदर्शन किया.
उत्तर भारतीय मोर्चा के “उत्तर भारतीय आघाड़ी” कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया है, जिसमें सुरेश शुक्ल एवं उनकी टीम द्वारा उत्तर भारतीय लोकसंगीत की प्रस्तुति होगी.
इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र (नाना) सूर्यवंशी, भाजपा जिल्हा उपाध्यक्ष सिंह ठाकुर, भाजपा जिल्हा कोषाध्यक्ष दिनेश दूबे, कल्याण के जिलाध्यक्ष, भाजपा उत्तर भारतीय आघाड़ी के नागेन्द्र फ़ौजदार शर्मा, डोंबिवली मंडल अध्यक्ष शशिधर शुक्ला के साथ समस्त भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा परिवार के लोग उपस्थित थे.
मोदी जी का मैजिक पूरे महाराष्ट्र में चल रहा था…. दिनेश शर्मा
इस कार्यक्रम मे भाषण करते समय दिनेश शर्मा ने इंडिया आघाडी पर जमकर निशाना साधा…दिनेश शर्मा ने आगे कहा की, आज बीजेपी और बीजेपी के सहयोगी दलों का परचम लहरा रहा है, चारों तरफ आज एकजुट होकर शिवसेना शिंदे अजित दादा पवार की एनसीपी और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रही है.
वही कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी अलग-अलग एक दूसरे का विरोध करके फंसे हैं और ये मोदी जी का मैजिक पूरे महाराष्ट्र में चल रहा है.
अगर एक दो सीट जीत ले तो विपक्ष के लिए यह बड़ी बात होगी. बारामती में शरद पवार जी हार रहे हैं, उद्धव ठाकरे का जो गढ़ वह सभी जगह से पराजित हो रहे हैं.
आगे दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर यह सब मिला लेंगे तो भी इतनी सीट तो लड़ भी नहीं रहे हैं. अखिलेश यादव क्या बोलेंगे जो खुद 67, 68 सीटे लड़ रहे हैं. जो 22 सीटे लड़ रहे हैं केजरीवाल वो चुनौती दे रहे हैं.