5 benefits of jackfruit: गर्मी का मौसम आ गया है इस मौसम में खुदको गर्मी से बचाकर रखना बहुत जरुरी होता है. ऐसे में हम गर्मी से बचने के लिए कई बार निम्बू पानी पीते है तो कई बार आम का पन्ना पीते है. ऐसे में आपको बता दे की एक और सब्जी या यूँ कहे फल है जिसका नाम कटहल है जिसे अंग्रेजी में jackfruit भी कहते है. यह खाने से गर्मी के मौसम में बहुत फायदा होता है. गर्मी के मौसम में कटहल को कई यूनीक रेसिपीज के साथ भी परोसा जाता है. कटहल गर्मियों में खाए जाने वाला एक स्वादिष्ट फल/सब्जी है, कटहल को शाकाहारियों का नॉनवेज भी कहा जाता है. ये ना सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. विशेषज्ञों ने कटहल खाने के बहुत से फ़ायदे बताये है आज हम कटहल खाने के 5 मुख्य फायदों की बात करेंगे.
5 benefits of jackfruit
1)डायबिटीज :
हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो हाई ब्लड शुगर के कारण होने वाली डायबिटीज की बीमारी में कटहल बहुत फायदेमंद होता है. इस सब्जी में मौजूद फाइबर शरीर में ग्लूकोज और इंसुलिन के रिलीज को धीमा करते है और भूख को कंट्रोल रखने में मदद करते है. जिसके कारण डायबिटीज रोगियों का शुगर इसे खाने से कंट्रोल में रहता है.
2)वजन कंट्रोल:
कटहल यह कम कैलोरी और डाइट्री फाइबर से भरपूर होता है जो हमारे डाइजेशन सिस्टम को दुरुस्त रखने का काम करता है. यह हमारी भूख को भी लंबे समय तक कंट्रोल रखता है. इसके अलावा, कटहल खाने से मेटाबॉलिक रेट भी बढ़ता है जो वजन काम करने के लिए बहुत प्रभावशाली है.
3)बूस्ट इम्यूनिटी-