बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्मी ऑनस्क्रीन जोड़ी रही है जिन्हें फिल्मों में देखकर सभी को ऐसा लगता है की सच में अगर यह साथ होते या फिर शादी के लेते तो कितना अच्छा होता. इन फ़िल्मी जोड़ीयो का लोग हमेशा इंतजार करते है की यह फ़िल्मी परदे पर कब एक साथ वापस आएंगे. आज हम ऐसे ही खूबसूरत बॉलीवुड जोड़ी की बातें करेंगे.
1) अमिताभ बच्चन और रेखा
अमिताभ बच्चन और रेखा की ये जोड़ी अपनी केमिस्ट्री से 80 के दशक से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा रही थी। जब भी यह किसी फ़िल्म में साथ आये तो फ़िल्म सुपरहिट रही. लोग इस जोड़ी को देखने के लिये हमेशा आतुर रहे. जब दोनों स्क्रीन पर एक साथ रहते थे तो ऐसा लगता था दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है. दोनों की अपनी एक बड़ी फ़ैन फॉलोइंग है. ऐसा कहा जाता है दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे लेकिन वह एक नहीं हो पाये. जया बच्चन के साथ खुशी-खुशी शादी करने वाले बच्चन को आखिरी बार रेखा के साथ ‘सिलसिला’ फ़िल्म में देखा गया था। आज भी इन दोनों को फ़िल्म में एक साथ देखने के लिये उनके फ़ैन तरसते है.
2)शाहरुख खान और काजोल
शाहरुख खान और काजोल भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत ऑनस्क्रीन जोड़ी में से एक है. दोनों ने ९० के दशक में कई सुपरहिट फ़िल्में दी और इनकी जोड़ी इतनी हिट हुई की लोग आज भी पर्दे पर इनकी फ़िल्मों को देखने के लिये उत्सुक रहते है. दोनों की जोड़ी इतनी रियल लगती थी की लोग इन्हें सचमे पति पत्नी समझते थे. फ़िल्मी दुनिया में शामिल होने पर शाहरुख एक विवाहित व्यक्ति थे और काजोल ने भी नब्बे के दशक के अंत में अभिनेता अजय देवगन से शादी की। लेकिन फिर भी इन दोनों एक्टर्स को लोग ऑनस्क्रीन देखना हमेशा पसंद किया. दोनों ने लगभग १२ फिल्मे साथ की जिसमे से ज्यादातर सभी फिल्मे हिट रही और कइ फिल्मों को कई अवार्ड्स भी मिले। शाहरुख़ और काजोल ने दी हुई सुपरहिट फिल्मे शायद ही दर्शक कभी भूल पाएंगे जिसमे दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, बाज़ीगर, कुछ कुछ होता है और कभी ख़ुशी कभी गम जैसे फिल्मे शामिल है दोनों एक्टर्स को लास्ट बार दिलवाले फिल्म में देखा गया और वह भी उनके हिट जोड़ी वाली फिल्मों के लिस्ट्स में शामिल है.
3)अनिल कपूर और श्रीदेवी
अनिल कपूर और श्रीदेवी ये दोनों रिश्ते में देवर और भाभी हैं, क्योंकि श्रीदेवी की शादी अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर से हुई जो की एक फिल्म निर्माता भी है. अनिल कपूर और श्रीदेवी की केमिस्ट्री का अपना एक समय रहा है। इन दोनों एक्टर्स ने बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़े सुपरहिट फ़िल्मों को दिये है जिसमें Mr India फ़िल्म भी शामिल है. इस जोड़ी ने 1४ फ़िल्मों में एक साथ अभिनय किया है। जिसमे Mr India के आलावा जुदाई, रूप की रानी चोरो का राजा, लाडला और हीर रांझा जैसी फिल्मे शामिल है जिन्हे आज भी पसंद किया जाता है.
4) अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री भी बॉलीवुड में देखने जैसी है. दोनों की पर्सनालिटी भी एक जैसी है. दोनों की फ़िल्में भी साथ में काफ़ी हिट रही. हालाँकि दोनों ने अब कई समय से साथ में फिल्में नहीं की लेकिन आज भी दर्शक दोनों की फ़िल्में साथ देने के लिए उत्सुक रहते है. दोनों ने साथ की हुई फिल्मों में Namaste London, Welcom, Singh Is King और Surywanshi जैसी फिल्मे शामिल है.
५) गोविन्दा और करिश्मा कपूर
गोविन्दा और करिश्मा कपूर की जोड़ी नब्बे के दशक में खूब चर्चा में रही. दोनों ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मे दी जिसमे कई कॉमेडी फिल्मे भी शामिल है. स्क्रीन पर इन दोनों एक्टर्स ने दर्शकों को खूब हसाया। इन दोनों की जोड़ी भी लोगों को खूब भाई थी और आज भी लोग इस कपल को देखना पसंद करेंगे. इन दोनों ने ११ फिल्मे साथ की जिसमे राजा बाबू , कुली नंबर १, साजन चले ससुराल, और हीरो नंबर १ जैसी सुपर हिट फिल्मे शामिल रही. इसके आलावा दोनों की अंदाज अपना अपना, मुकाबला और प्रेम शक्ति जैसी फिल्मे भी लोगों ने खूब पसंद की. 6)रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
6)रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
ये दोनों जोड़ी हाल के दिनों में काफी पसंद की गई. दोनों ने अब तक भलेही ४ फिल्मों में साथ काम किया लेकिन चारों फिल्मों ने बम्पर १०० करोड़ के ऊपर की कमाई की यही नहीं. इन दोनों ने बचना ऐ हसीनों के सेट पर सबसे पहले काम किया और वह फिल्म सबसे सुपर हिट रही. फ़िल्म में इस जोड़ी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की सराहना की गई, और वे वास्तविक जीवन में डेटिंग करने लगे। हालाँकि एक साल की डेटिंग के बाद वे अलग हुए लेकिन बाद में भी उन्होंने ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी हिट फ़िल्में दी।