‘Chadar Gang’ stole an expensive watch worth 23 lakhs from Titan showroom:
सात चोरों ने मिलकर ‘चादर’ की सहायता से एक घड़ी के शोरूम में ताला तोड़कर उसमें से कुल 23 लाख की महंगी वैरायटी की घड़ी चोरी कर ली.
वही पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसकी मदद से अब पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार की सुबह katrap इलाके में स्थित राजेश वॉच नामक टाइटन शोरूम की है.
जहा दुकानदार राजेश चावला जब बुधवार सुबह दुकान खोलने आया तो दंग रह गया उसने पाया की दुकान का शटर खुला हुआ था और दुकान में स्थित सभी महंगे घड़ी गायब है. चावला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिन्होंने जब दुकान के सीसीटीवी को खंगाला तो पाया की कुल 7 चोरों ने मिलकर पूरे घटना को अंजाम दिया.
सीसीटीवी के अनुसार चोरों ने पहले चादर के जरिए दुकान के शटर को घेरा और चादर के पीछे कुछ लोगों ने शटर के ताले को तोड़कर दुकान में घुसा जिसके बाद चादर लिए चोर वहा से हट गए.
इसके बाद अंदर दुकान में घुसे एक चोर ने शोरूम के शोकेस में लगे सारे महंगे घड़ी को चुरा लिया इसके बाद वापस बाहर खड़े चोर चादर के जरिए शटर के निचले हिस्से को घेर कर खड़े हो जाते है ताकी दुकान को पीछे आसानी से खोल चोर बाहर आ जाता है इसके बाद चोर दुकान के शटर को नीचे कर भाग जाते है.
पुलिस को अंदेशा है कि चोर पकड़े ना जाए इसके लिए चादर का इस्तेमाल किया है.
फिलहाल बदलापुर पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है.