शरद पवार की एनसीपी ने आखिरकार अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए आज भिवंडी लोकसभा सीट से सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस अब तक इस सीट से चुनाव लड़ती आ रही थी लेकिन इस बार म्हात्रे के पार्टी में आने के बाद एनसीपी इस सीट से अपने उम्मीदवार को मजबूत बताते हुए कांग्रेस से यह सीट अपनी पार्टी के लिए मांग रही थी।
जबकि कांग्रेस यह कहकर सीट मांग रही थी कि यह उनकी परंपरागत सीट है।
वही बाल्या मामा का नाम जाहिर होने के बाद अब नाराज स्थानीय कांग्रेस नेता इस सीट से दोस्ताना मुकाबले की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस मांग कर रही है कि पार्टी उन्हें दोस्ताना तरीके से इस सीट से चुनाव लड़ने दे।
कांग्रेस से टिकट पाने की कोशिश कर रहे ठाणे ग्रामीण जिला अध्यक्ष दयानंद चोरघे ने कहा कि अगर पार्टी आदेश देगी तो हम इस सीट पर दोस्ताना चुनाव लड़ेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है और कार्यकर्ता मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हूं।
