हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जिन्हे देश में लोग डांसिंग क्वीन के नाम से भी जानते है. जिनके डांस स्टेप्स के सभी दीवाने है. सपना चौधरी ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे है। हालही में वह मां बनी है। मां बनने के बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ की उन्होंने अपने दर्द को हालही में एक प्रोग्राम के दौरान बताया।
मैं गिरती हूं , उठती हूं, फिर संभलती हूं और फिर चलती हूं: सपना चौधरी
अपने दर्द को बताते समय वह बहुत भावुक हो गई सपना चौधरी। सपना ने कहा हर किसी की जिंदगी में ऐसा दौर जरूर आता है, जब वह गिरता है, उठता है, संभलता है, और फिर चलता है. सपना का कहना है कि उनकी जिंदगी शुरु से ही ऐसी ही है. मैं गिरती हूं , उठती हूं, फिर संभलती हूं और फिर चलती हूं।
मैं एक मां हूं वह कर सकती हूं जो कोई सोच नही सकता: सपना
सपना ने बताया जब शादी हुई बच्चा हुआ बहुत से लोगों ने टोंट मारा, अब क्या कर लेगी. अब तो यह गई, अब इसके बस की बात नहीं है. अब सपना का कुछ भी नहीं हो सकता. लेकिन एक बात मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि यहां जितने भी लोग हैं सब लोग अपनी मां से ही पैदा हुए हैं. मां बनने के बाद एक नारी और बलशाली हो जाती है तो मैं गर्व से कहती हूं मैं एक मां हूं. और मैं वह कर सकती हूं जो कोई सोच भी नही सकता. तो मुझे गिराओ, मैं फिर उठूंगी और फिर चलती रहूंगी”.
सब्र करो सबके चेहरे याद है : सपना
सपना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है सब्र करो, चेहरे सबके याद है. वक्त की सुई लौट कर वापस आने वाली है. सपना का यह वीडियो उनके चाहनेवालों को बेहद पसंद आ रहा है, लोग उनके वीडियो पर कमेंट कर उन्हें महीला सशक्तिकरण का उदाहरण बता रहे है। कई कह रहे हैं सपना तुम जिंदगी में आगे बढ़ो तुम्हारे फैंस तुम्हारे साथ हर पल डटकर खड़े हैं।