दोस्तो देश में पहली इलैक्ट्रिक क्रूजर बाइक लांच करनेवाली कोमाकी कम्पनी ने सोमवार को देश में नया मॉडल एलवाई प्रो (LY Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1 लाख से शुरू होती है। इस स्कूटर की खास बात है की यह 2 बैटरियों के साथ उतारा गया है. बैटरियों को ड्यूल चार्जर के इस्तेमाल से फास्ट चार्ज किया जा सकता है. दोनो Electric scooter with 2 batteries and both removable रिमूवेबल बैटरी है। दोनों बैटरी एक साथ में महज 4 घंटे से 5 घंटे के भीतर 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. Electric scooter with 2 batteries and both removable
बैटरी से चलने वाले इस LY Pro स्कूटर में एक टीएफटी डिस्प्ले है, जो ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन के साथ-साथ कुछ अन्य रेडी-टू-राइडिंग फीचर्स से लैस है.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन गियर मोड्स के साथ आता है, इसमें ईको मोड, स्पोर्ट्स मोड और टर्बो मोड का ऑप्शन भी है.
बेहद नए एडवांस फीचर्स से लैस है स्कूटर
दोस्तों कम्पनी से मिली जानकारी के अनुसार Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 58 से 62 किलोमीटर के बीच है. स्कूटर को पहाड़ी इलाकों में फिसलने से रोकने के लिए एडवांस एंटी-स्किड तकनीक से लैस है. बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं.
स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसे एलईडी फ्रंट विंकर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है. इसमें 3000 वॉट हब मोटर्स/38 एएमपी कंट्रोलर के साथ-साथ पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट फंक्शन मिलते हैं.
कच्चे रास्तों पर भी धड़ल्ले से चलेगा स्कूटर
दोस्तों इस स्कूटर को इस तरह बनाया गया है की इसे बिंदास आप कच्चे रास्तों पर बिना रुके चला सकते है। कोमाकी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर तलाशने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. और इसकी डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव है.
क्या है कीमत और रेंज?
इस स्कूटर के सिंगल बैटरी वाले मॉडल की कीमत लगभग 95,868 एक्स शोरूम कीमत है जिसमे एक बार चार्ज करने पर स्कूटर लगभग 80 से 85 किलोमीटर तक चलेगी जबकि ड्यूल बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,29,500 है जिसका रेंज लगभग 160 से 180 किलोमीटर तक है।
पहले देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कर चुका है लॉन्च
दोस्तों कोमाकी कंपनी ने इसके पहले कई स्कूटर लांच किए। इसी सीरीज में कंपनी ने देश की पहली प्योर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल भी लॉन्च की है, जिसे रेंजर कहा जाता है. इलेक्ट्रिक बाइक को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. यह 5,000 वॉट की मोटर के साथ जोड़े गए चार किलोवाट बैटरी पैक के साथ आती है. यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 250 किमी की रेंज दे सकती है.