भाई बहन के रिश्तों के त्योहार यानी रक्षाबंधन के मौके पर शहर के तकरीबन 10,000 से अधिक महिलाओं ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री रविन्द्र चव्हाण को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की अटूट डोर बांधी.
सुबह से ही महिलाओं ने अपने लाडले मंत्री चव्हाण के जनसंपर्क कार्यालय में राखी बांधने के लिए गर्दी की थी.
इसमें बुजुर्ग महिलाओं से लेकर छोटी बच्चियों तक ने हिस्सा लिया. मंत्री चव्हाण यह पहल कई सालों से कर रहे हैं और इस साल इसमें इजाफा हुआ और दस हजार महिलाओं ने राखी बांधी.
रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं ने प्यार से राखी बांधी. चव्हाण ने टिप्पणी की कि यह मेरे लिए बहुत ही विशेष था. इस अवसर पर मंत्री चव्हाण के अपार जनसंपर्क और पारदर्शी दृष्टिकोण पर आधारित गीत को लॉन्च किया गया इसे भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं.