मिर्जापुर’ वेब सीरीज में बाउजी का किरदार निभाने वाले कुलभूषण खरबंदा की जो इस शो में चलते तो वीलचेयपर पर हैं लेकिन उनकी पैनी नजरें हर तरफ होती हैं। हालांकि, आज उनके बारे में जो बातें हम करने जा रहे हैं वो उनकी सीरीज की नहीं बल्कि उस फिल्म की है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन , शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर जैसे दिग्गज सितारों के किरदार पर भारी पड़ गए थे। ये कहानी है फिल्म ‘शान’, जिसमें उनके नेगेटिव किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
‘मिर्जापुर’ से पहले भी नेगेटिव किरदार को लेकर मिली है खूब तारीफें
भारत के फेमस फिल्म प्रड्यूसरों में से एक रमेश सिप्पी न केवल अपनी दिलचस्प कहानियों और रोमांचक एक्शन के लिए मशहूर थे, बल्कि उनकी फिल्मों में किरदार के लिए भी उन्हें खूब तारीफें मिलती थीं।
फिल्म ‘शान’ में शाकाल का रोल
ऐसा ही एक किरदार था उनकी फिल्म ‘शान’ में शाकाल का, जिसमें विलन के रोल में कोई और नहीं बल्कि कुलभूषण खरबंदा थे। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन , शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।
अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया
अक्सर जहां फिल्मों के हीरो से दर्शकों की नजरें नहीं हटतीं वहीं इस फिल्म में खरबंदा ने अपने ‘शाकाल’ वाले रोल से सबका ध्यान खींचा। ‘शाकाल’ की भूमिका में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।
जेम्स बॉन्ड सीरीज के अर्न्स्ट स्टावरो ब्लोफेल्ड जैसा किरदार
इस फिल्म ‘शान’ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कुलभूषण खरबंदा ने बताया था कि उनका किरदार ‘शाकाल’ जेम्स बॉन्ड सीरीज के अर्न्स्ट स्टावरो ब्लोफेल्ड के किरदार से प्रेरित था।
इसलिए मुड़वाना पड़ा था सिर
उन्होंने कहा था, ‘अब हम कैमरे से शूट करते हैं तो हम दर्शकों को बेवकूफ नहीं बना सकते। कैमरा हर छोटी-बड़ी डीटेल बखूबी कैप्चर करता है। इसलिए, मुझे उस किरदार में फिट होने के लिए अपना सिर मुंडवाना पड़ा।’
सलमान खान के पिता सलीम खान ने दिया था ऑफर
उन्होंने आगे ये भी कहा था, ‘फिल्म के निर्माता ने गोधुली (1977) और मंथन (1976) देखी थीं, जो उस समय की बहुत ही लोकप्रिय फिल्में थीं। फिल्म गोधुली में सलीम खान ने मुझे गंजे किरदार में देखा था और मेरी एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए थे। जब वे इस फिल्म में काम कर रहे थे, तो उन्होंने मुझे शाकाल का किरदार निभाने का ऑफर दिया। मैं उनका बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह यादगार किरदार दिया।
‘बेटी थी इस फिल्म की दीवानी
वहीं 90 के दशक में फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ भी आई थी जिसमें उन्होंने राम लाल शर्मा की भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्हें दुख है कि ये फिल्म रिलीज के समय कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी जो तब छोटी थी उन्हें इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज था कि घर में हमेशा यही कसेट बजता रहता था।
फैन्स को ‘मिर्जापुर 3’ का बेसब्री से है इंतजार
बता दें कि कुलभूषण खरबंदा की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की तीसरी सीरीज अब दस्तक देने जा रही है। ये 5 जुलाई को ओटीटी पर आ रही है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।