कल्याण पश्चिम स्थित एक रिहायशी इमारत की लिफ्ट में फंसे दो लोगों और एक पालतू कुत्ते को मंगलवार रात दमकल विभाग की टीम ने बचाया।
इमारत की लिफ्ट की इमरजेंसी चाबी काम नहीं करने पर बचाव कर्मियों को हाइड्रोलिक कटर से दरवाजा काटना पड़ा। इस दौरान दोनों व्यक्ति और उनका पालतू कुत्ता, जिसे वे रात में टहलने के लिए बाहर लेकर गए थे, कम से कम 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे।
सुरक्षित बाहर आने के बाद दोनों ने राहत की सांस ली और जान बचाने के लिए दमकल कर्मियों को धन्यवाद दिया।
यह घटना कल्याण (पश्चिम) के खड़कपाड़ा इलाके में स्थित अमृत पार्क बिल्डिंग में मंगलवार देर शाम को हुई। दमकल अधिकारियों ने बताया कि दोनों व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए घर से बाहर गए थे।
इसी बीच दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही किसी तकनीकी वजह से उनकी लिफ्ट अचानक बंद हो गई। जिसके बाद दोनों काफी चिल्लाए, जिससे बिल्डिंग के लोगों ने सोसायटी के चौकीदार को इसकी सूचना दी, लेकिन लिफ्ट की इमरजेंसी चाबी भी काम नहीं करने पर बिल्डिंग के लोगों ने दमकल विभाग की टीम से संपर्क किया।
फायर ऑफिसर हरि भदंगे ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम चंद मिनटों में ही मौके पर पहुंच गई और चूंकि लिफ्ट की इमरजेंसी चाबी काम नहीं कर रही थी और अंदर फंसे दोनों लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने तुरंत कटर स्प्रेडर की मदद से लिफ्ट को काटा और खोला और 7 मिनट के अंदर दोनों लोगों और फंसे हुए पालतू कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
करीब 25 मिनट तक घटना में फंसे रहे दोनों लोग काफी डरे हुए थे। सुरक्षित बाहर निकलते ही उन्होंने फायर ब्रिगेड वालों का शुक्रिया अदा किया।