पिछले कुछ सालों से फोल्डेबल फोन में सैमसंग ने एक छात्र राज किया. Samsung के बाद अब Huawei जैसी स्मार्टफोन कंपनी भी अब भारत में फोल्डेबल फोन लांच करते जा रही है लेकिन अब मार्केट में आ गया है सैमसंग के फोल्डेबल फोन से आधी कीमत में Tecno Phantom V Fold नामक फोल्डेबल फोन. इस फ़ोन के आने से सैमसंग की मुश्किलें बढ़नी की उम्मीदे है क्यूंकि यह फोल्डेबल फ़ोन सैमसंग के आधे रेट में मार्किट में बिकने की सम्भावना है.
बार्सिलोना में चल रहे टेक शो Mobile World Congress (MWC) 2023 में टेक्नो ने हाल में ही अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको बता रहे हैं Tecno के इस पहले फोल्डेबल फोन के बारे मे जो जल्द ही भारत में बिकना शुरू हो जाएगा.
Tecno Phantom V Fold Features
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। लेफ्ट-राइट फोल्ड होने वाला यह दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक का फ्लैगशिप Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।
इस फ़ोन की खास बात है की डिवाइस में ड्यूल 5G प्रोसेसर दिया गया है जो खासतौर पर डिवाइस के लिए कस्टमाइज किया गया है। यह चिपसेट एडवांस्ड TSMC 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है और कम बैटरी खपत के साथ फोल्डेबल डिवाइस में बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
इसके अलावा कंपनी का दावा है की Tecno Phantom V Fold इकलौता ऐसा फोल्डेबल फोन है जो डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर के साथ आता है। फिलहाल टेक्नो ने अपने फोल्डेबल फोन के बारे में और कोई जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में अपने फोल्डेबल डिवाइस के बारे में और जानकारी उपलब्ध कराएगी और मार्केट में इसे लांच करेगी.
बहुत ही सुन्दर खिचेगी फोटो
Tecno Phantom V Fold को अल्ट्रा-क्लियर 5-लेंस फोटोग्राफी सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।इस फोल्डेबल फोन में सुपर लाइट-सेंसिटिव कस्टम सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और दो रियर लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में दिए गए सिस्टम को लेकर दावा है कि फोन के फोल्डिंग डिजाइन द्वारा बहुत ही सुन्दर फोटोज निकलेंगे।