विधानसभा चुनाव के पहले उल्हासनगर में उल्हासनगर के कालानी परिवार ने भाजपा के विधायक कुमार ऐलानी को एक बड़ा झटका दिया है.
दरअसल भाजपा आमदार कुमार आयलानी के पूर्व कार्यालय प्रमुख और कट्टर भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश तलरेजा ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए टीओके (टीम ओमी कालानी) में प्रवेश किया है।
बताया जा रहा है उन्होंने शहर के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए टीओके के नेता ओमी कालानी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए यह निर्णय लिया।
प्रकाश तलरेजा, जो लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए थे, उनका का यह फैसला उल्हासनगर की राजनीतिक हलचल में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है। उनके इस कदम से टीओके को मजबूती मिलने की संभावना है।
वही तलरेजा के अलावा हालही में भाजपा में उत्तर भारतीयों की अनदेखी का आरोप लगाकर भाजपा के उत्तर भारतीय सेल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने भी भाजपा का दामन छोड़ दिया था.
संजय गुप्ता ने रविवार को वंचित बहुजन आघाड़ी का दामन थाम लिया है. शहर में भाजपा को एक एक कर छोड़कर जाते नेता और कालानी परिवार की बढ़ती ताकत आने वाले चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.
वही ओमी कालानी के करीबी कमलेश निकम ने कहा की आने वाले दिनों में भाजपा के कई और लोग TOK में शामिल होंगे.