दोस्तों आज हम आपको हिंदी सिनेमा या यूं कहे बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
इनमे से कुछ ऐसे सितारे है जिनके आप नाम सुनने पर उनके चेहरे आपके सामने आ जायेंगे. जानिए इन कलाकारों के बारे में.
स्मिता पाटील:
स्मिता पाटिल का फिल्मी करियर महज 10 साल लंबा था, लेकिन अपने छोटे से फिल्मी करियर में स्मिता पाटिल ने ऐसी फिल्में कीं जो भारतीय फिल्मों के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुईं।
उन्होंने भूमिका, मंथन, मिर्च मसाला, अर्थ, मंडी और निशांत जैसी कई फिल्मों में काम किया। 13 दिसंबर 1986 को 31 साल की उम्र में उनकी अचानक रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई।
अमजद खान:
अमजद खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चेतन आनंद की ‘हिंदुस्तान की कसम’ से की थी। 1975 में अमजद खान को फिल्म शोले में गब्बर सिंह का रोल मिला जिसमे अमजद खान के डायलाग लोग आज भी नही भूले है, यही नही अमजद खान ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जिसमें उन्होंने अपने एक्टिंग की एक अलग ही छाप छोड़ रखी है.
उनकी फिल्में लोग आज भी बड़े उत्साह से देखते है. 1976 में अमजद खान का रोड एक्सीडेंट हुआ, हालांकि इलाज से उनकी जान बच गई, लेकिन दवाइयों के साइड इफेक्ट की वजह से उनका वजन बढ़ने लगा। वह लंबे समय तक मोटापे से जूझते रहे और फिर 27 जुलाई 1992 को 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
लक्ष्मीकांत बेर्डे:
लक्ष्मीकांत बेर्डे को आज भी उनके क्यूट और कॉमेडी वाले किरदार के लिए याद किया जाता है। लक्ष्मीकांत ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ से लेकर ‘हम आपके हैं कौन’ जैसे सुपरहिट फिल्मों तक में काम किया और इन फिल्मों में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया।
हिंदी सिनेमा में लक्ष्मीकांत, सलमान खान की बहुत से फिल्म की रीढ़ माने जाते थे। लक्ष्मीकांत बेर्डे ने कई फिल्मों में कॉमेडियन रोल भी निभाए हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी बहुत से फिल्मे की. वह बेहद कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए, साल 2004 में 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
संजीव कुमार:
संजीव कुमार ने अपने करियर की शुरुआत ‘हम हिंदुस्तानी’ नाम की फिल्म से की थी। उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई।
संजीव कुमार ने अपने करियर में हर तरह की फिल्में कीं। संजीव कुमार ने फिल्म शोले में ठाकुर का रोल निभाया था जो आजभी यादगार है. मगर वह 6 नवंबर 1985 को 47 साल की उम्र में सभी से अलविदा कर दुनिया को छोड़ गए.
तरूणी:
रसना के विज्ञापन से तरुणी को पहचान मिली। उन्होंने करीब 50 विज्ञापनों में बॉलीवुड कलाकारों के साथ काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया।
तरुणी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ में नजर आई थीं। इस प्रतिभाशाली बाल कलाकार की 14 साल की उम्र में नेपाल विमान दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी।
मधुबाला:
मधुबाला भारतीय हिंदी फिल्मों की एक मशहूर और सफल अभिनेत्री रही हैं जिनकी खूबसूरती के सभी कायल थे। उनकी अभिनय प्रतिभा, व्यक्तित्व और खूबसूरती को देखते हुए कहा जाता है कि वह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महान अभिनेत्री थीं।
उन्होंने बरसात की रात, मुगल-ए-आजम जैसी मशहूर फिल्मों में सशक्त भूमिकाएं निभाईं। लेकिन महज 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को मुंबई में उनका निधन हो गया।