अतीक अहमद की दिनदहाड़े हत्या करनेवाले तीनो युवकों की पूरी कहानी
अतीक अहमद और उसके भाई की दिनदहाड़े पुलिस और मीडिया के सामने हत्या करने वाले तीनो आरोपी भलेही बहुत ज्यादा फेमस ना हो लेकिन वह भी अपराध की दुनिया से अछूते नहीं है.
अतीक अहमद की दिनदहाड़े हत्या करनेवाले तीनो युवकों की पूरी कहानी : उत्तर प्रदेश में एक समय आतंक का नाम रहे अतीक अहमद और उसके भाई की दिनदहाड़े पुलिस और मीडिया के सामने हत्या करने वाले तीनो आरोपी भलेही बहुत ज्यादा फेमस ना हो लेकिन वह भी अपराध की दुनिया से अछूते नहीं है.
तीनो आरोपियों के कोई ना कोई आपराधिक रिकॉर्ड है. तीनो ने जिस तरह से अतीक की दिनदहाड़े हत्या कर दी इससे सभी लोगों की इन तीनो के बारे में जानने में दिलचलस्पी बढ़ गई है ऐसे में आज हम आपको तीनो के बारे में विस्तार से बताते है.
अतीक हत्याकांड में शामिल सनी सिंह हमीरपुर का रहने वाला है दूसरा आरोपी लवलेश तिवारी बांदा जिले का और तीसरे आरोपी अरुण उर्फ कालिया कासगंज का निवासी है.
सनी सिंह :
सनी सिंह पर पहले से कई मामले दर्ज है. सनी सिंह पर पहले से 14 केस दर्ज है जिसमें धारा 307 यानी की हत्या के प्रयास के तीन मामले में और अब हत्या का मामला भी जुड़ गया है. सनी के पिता जगतसिंह और मां अब इस दुनिया में नहीं है सनी के दो भाई और हैं इनमें से एक की मौत हो चुकी है और दूसरा भाई पिंटू चाय की दुकान में काम करता है पिंटू ने बताया कि बचपन से ही घर से भाग गया था और पिछले 10 साल से घर नहीं आया है
पिंटू के मुताबिक़ सनी पहले से ही फालतू के काम करता रहता था और हमारा उससे कोई संबंध नहीं है
अरुण मौर्या:
हत्या का दूसरा आरोपी अरुण मौर्य उर्फ कालिया कासगंज के गांव का रहने वाला है. उसपर भी कई मामले दर्ज है. कालिया पर चलती ट्रेन में लूटपाट के दौरान सिपाही को गोली मारकर हत्या का आरोप लगा था इस मामले में जेल भी गया जिसके बाद वह भी अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया.
अरुण का छोटा भाई धर्मेंद्र और आकाश फरीदाबाद में कबाड़ का काम करते हैं माता पिता गुजर चुके हैं. परिवार वालों के मुताबिक़ अरुण 8 साल पहले वह गाँव से चला गया था उसके बाद आज तक कासगंज वापस नहीं आया है.
लवलेश तिवारी :
वही हत्या में शामिल तीसरा आरोपी लवलेश तिवारी भी पहले जेल की हवा खा चुका है. लवलेश, जो अपने भाइयों में तीसरे नंबर का भाई है वह काफी शरारती प्रवर्ति का है, लवलेश का चार अलग-अलग मामलों में कारावास का रिकॉर्ड है: पहला एक लड़की को थप्पड़ मारने के लिए, दूसरा मारपीट के लिए, तीसरा शराब से संबंधित अपराध के लिए और चौथा एक अन्य अपराध के लिए।
लवलेश के भाई यज्ञ तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. तिवारी इसके पहले भी जेल जा चुका था. 5 दिन पहले वह अपने घर आया था. पता चला है कि लवलेश के किसी रिस्तेदार की जमीन पर भी अतीक के गुर्गों ने कब्जा कर रखा था.