अतीक अहमद की दिनदहाड़े हत्या करनेवाले तीनो युवकों की पूरी कहानी : उत्तर प्रदेश में एक समय आतंक का नाम रहे अतीक अहमद और उसके भाई की दिनदहाड़े पुलिस और मीडिया के सामने हत्या करने वाले तीनो आरोपी भलेही बहुत ज्यादा फेमस ना हो लेकिन वह भी अपराध की दुनिया से अछूते नहीं है.
तीनो आरोपियों के कोई ना कोई आपराधिक रिकॉर्ड है. तीनो ने जिस तरह से अतीक की दिनदहाड़े हत्या कर दी इससे सभी लोगों की इन तीनो के बारे में जानने में दिलचलस्पी बढ़ गई है ऐसे में आज हम आपको तीनो के बारे में विस्तार से बताते है.
अतीक हत्याकांड में शामिल सनी सिंह हमीरपुर का रहने वाला है दूसरा आरोपी लवलेश तिवारी बांदा जिले का और तीसरे आरोपी अरुण उर्फ कालिया कासगंज का निवासी है.
