डे 1 [शुक्रवार] – 10.69 करोड़ रुपये
डे 2 [शनिवार] – 14.02 करोड़ रुपये
डे 3 [रविवार] – 16.00 करोड़ रुपये
पहला वीकेंड – 40.71 करोड़ रुपये
कुल – 40.71 करोड़ रुपये
गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने अब तीसरे वीकेंड पर कुल 37.85 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। आपको बता दें की अक्सर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तीसरे वीकेंड तक आते-आते सुस्त पड़ जाती है। लेकिन, ‘गदर 2’ के साथ फ़िलहाल ऐसा नहीं दिख रहा है। फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब भी जो लोग फ़िल्म देखने जा रहे है उनमें वही जोश देखा जा रहा है। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार क्रमश: 7.1 करोड़ रुपये, 13.75 करोड़ रुपये और 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 456.95 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। यानी गदर 2 ने बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें, बाहुबली ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 421 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
वीकेंड बॉक्स ऑफिस
दिन 15 [तीसरे शुक्रवार] – 7.1 करोड़ रुपये
दिन 16 [तीसरे शनिवार ] – 13.75 करोड़ रुपये
दिन 17 [तीसरे रविवार] – 17.00 करोड़ रुपये
तीसरे वीकेंड – 37.85 करोड़ रुपये
कुल – 456.95 करोड़ रुपये
आऐमजी 2
ग़दर 2 के साथ रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की कमाई में भी वीकेंड में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। लेकिन, ये बढ़त बेहद मामूली-सी है। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की। 16वे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं 17वें दिन 3.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला। इसके साथ ही फिल्म की कमाई 135.02 करोड़ रुपये तक जा पहुंची।
वीकेंड बॉक्स ऑफिस
दिन 15 [तीसरे शुक्रवार ] -1.80 करोड़ रुपये
दिन 16 [तीसरे शनिवार ] – 3.15 करोड़ रुपये
दिन 17 [तीसरे रविवार] – 3.65 करोड़ रुपये
तीसरे वीकेंड – 8.6 करोड़ रुपये
कुल – 135.02 करोड़ रुपये
जेलर
‘गदर 2’ की आंधी के सामने सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ भी कमाल नहीं दिखा पाई। जहां ‘गदर 2’ ने तीसरे हफ्ते 37.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं रजनीकांत की ‘जेलर’ ने सभी भाषाओं में सिर्फ़ 17.15 करोड़ रुपये कमाई की।
वीकेंड बॉक्स ऑफिस
डे 15 [तीसरे शुक्रवार ] – 3.4 करोड़ रुपये
डे 16 [तीसरे शनिवार ] – 6.25 करोड़ रुपये
डे 17 [ तीसरे रविवार] – 7.50 करोड़ रुपये
तीसरे वीकेंड – 17.15 करोड़ रुपये
कुल – 315.95 करोड रुपये