जी हाँ सच सुना आपने. सुनकर जरा अलग लगेगा की क्या पानी भी बीमारी दूर कर सकती है. लेकिन यह सच है बनारस में एक धनवंतरी कूप है जो मृत्युंजय महादेव मंदिर के पास स्थित है. माना जाता है कि अगर कोई इस कूप का पानी 45 दिनों तक पी लेता है तो उसकी बीमारी ठीक हो जाती है.
बीमारी दूर करने वाला पानी (Healing water)…. जी हाँ सच सुना आपने. सुनकर जरा अलग लगेगा की क्या पानी भी बीमारी दूर कर सकती है. लेकिन यह सच है बनारस में एक धनवंतरी कूप है जो मृत्युंजय महादेव मंदिर के पास स्थित है. माना जाता है कि अगर कोई इस कूप का पानी 45 दिनों तक पी लेता है तो उसकी बीमारी ठीक हो जाती है.
अगर लोगों की माने तो मान्यता है कि वैद्य धनवंतरी ने इस कूप में कई सालों तक तपस्या की थी और उनकी तपस्या के कारण ही ऐसा इस पानी में आज भी इतनी शक्ति है जिसका लाभ उसे पीने वाले को अवश्य मिलता है.
इस बीमारी दूर करने वाला पानी (Healing-Water) की खासियत ये है कि आठ घाट में आठ अलग स्वाद का पानी है. आज के दौर में शायद कई लोग इसका विश्वाश नहीं करेंगे लेकिन जब आप वह जायेंगे आपको पता चलेगा कई लोग इस पानी से ठीक हो चुके है और वह औरों को भी इस पानी के इस्तेमाल का सलाह देते है.
अगर आप भी किसी बिमारी से ग्रसित है तो आप भी एक बार इस बीमारी दूर करने वाला पानी (Healing-Water) का इस्तेमाल कर सकते है.
(डिस्क्लेमर: यह खबर लोगों की मान्यताओं के आधार पर है. हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते.)