दोस्तों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा। इस साल नए साल में जनवरी में लोगों ने जमकर नए गाड़ियों की खरीदी की। जिसका साफ असर जनवरी के सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं। भारतीय मार्केट में इस बार दूसरे नंबर पर रही TVS ने 9916 यूनिट्स बेचे है तो दूसरे नंबर पर Ather ने जनवरी 2023 में 8687 यूनिट्स की सेल की है। आज हम आपके लिए जनवरी में सेल हुई टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों Highest selling 5 electric scooters in India की लिस्ट लेकर आए हैं।
Ola

भारतीय बाजार में इस साल जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करनेवाली कंपनी बनी ओला। इस साल जनवरी 2023 में ओला ने कुल 17,474 यूनिट्स की सेल की है। जबकि इसकी तुलना में पिछले साल के इसी महीने से करें तो 1,106 यूनिट्स की सेल की थी। आपको बता दे Ola S1 Pro में 8.5kW का बैटरी पैक मिलता है जो केवल 3 सेकंड में 40kmph तक जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है और 3.97 किलोवाट बैटरी पैक के साथ यह सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज प्रदान करती है। दिल्ली में ओला एस1 प्रो की कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
TVS

भारतीय बाजार में जनवरी 2023 में दूसरे नामवर पर रहनेवाली tvs ने 9,916 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल जनवरी 2022 से करें तो कंपनी ने 1,881 यूनिट्स की सेल की थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 98,564 रुपये है।इसकी खासियत की बात करें तो ये वेरिएंट 140 किमी की रेंज देती है वहीं इसमें 32 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी है। इसमें HMI इंटरेक्शन के साथ 7 इंच डिस्प्ले मिलता है जबकि टॉप लाइन iQube ST में समान आकार का डिस्प्ले मिलता है।
Ather
दोस्तों जनवरी 2023 में Ather ने 8,687 यूनिट्स की सेल की है। वहीं पिछले साल के इसी महीने से इसकी तुलना करें तो कंपनी ने 1,881 यूनिट्स की सेल की थी। एथर 450X जेन 3 1.3 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसमें म्यूजिक और कॉल कंट्रोल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधाएं दी गई है। गूगल मैप , ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपग्रेड जैसे फीचर से अपग्रेड किया गया है। एथर 450 प्लस जेन 3 की कीमत 1,37,092 रुपये है, जबकि 450X जेन 3 की कीमत 1,60,102 रुपये है।
Hero

दोस्तों आपको पता होगा हीरो कम्पनी भारतीय बाजार में पिछले कई सालों से राज करते आ रही है। कंपनी ने जनवरी 2023 में 6,266 यूनिट्स की सेल की है। वहीं जनवरी 2022 में 8,153 यूनिट्स की सेल की थी। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स सिंगल और डबल बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। इसे केवल एक बैटरी द्वारा संचालित किया जाता है। जो 82 किमी की रेंज देता है। यह 42 किमी/घंटा की शीर्ष स्पीड के साथ चल सकता है। इसकी कीमत 67,190 रुपये है।
Okinawa
