How to make delicious green chutney for vada pav. दोस्तों वड़ा पाव तो कोई भी बना लेता है लेकिन उसको खाने के लिए स्वादिस्ट चटनी की जरूरत होती है। कहते है अगर आपकी चटनी स्वादिस्ट बनी है तो वडा पाव को खाने का टेस्ट भी दुगुना हो जाता है।
मुम्बई में जो लोग रहते हैं उन्हें पता होगा आपको हर वड़ा पाव के साथ चटनी जरूर मिलती है।
ऐसे में आज इसी सिलसिले में आपको बताउंगी की आप कैसे चटनी को बहुत ही टेस्टी तरीके से बना सकते है।
तो दोस्तों चटनी बनाने से पहले जान ले उसको बनाने के लिए लगने वाली सामग्री.
हरि चटनी के लिए जरूरी सामग्री
हरा धनिया
हरि मिर्च
लस्सुन की कलियां
अदरक
पुदीना
नमक