मैं उत्तरभारती हूं इसलिए मुझे दबाया जा रहा है ताकी चुनाव ना लड़ सकूं: संजय गुप्ता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उल्हासनगर में भाजपा पार्टी के अंदर बड़ा विवाद देखने को मिला है। उल्हासनगर भाजपा के उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और व्यवसायी संजय गुप्ता के खिलाफ जबरन प्रॉपर्टी में घुसने और मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही पार्टी के विधायक कुमार एलानी पर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाने का आरोप लगाया।
गुप्ता ने दावा किया है कि जब से उन्होंने उल्हासनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, तब से एलानी अपने विरोधी मुकेश वाधवा के जरिए, जिनके साथ उनका (गुप्ता का) किराए से जुड़ा विवाद है, एलानी के दबाव में जानबूझकर उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं।
गुप्ता ने दावा किया है कि चूंकि वह उत्तरभारतीय है इसलिए एलानी उन्हे दबा रहे है ताकी वह चुनाव नही लड़ सके.
आपको बता दे देशभर में ऑनलाइन गारमेंट्स का कारोबार करने वाले गुप्ता ने दावा किया कि वे उत्पीड़न से तंग आ चुके हैं और जल्द ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और लोक निर्माण विकास मंत्री रवींद्र चव्हाण से मिलकर एलानी के खिलाफ शिकायत करने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि, एलानी ने गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। एलानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है की उन्होंने गुप्ता की वाधवा से मुलाकात करवाकर दो बार मदद की है, जिनके साथ उनका किराए से जुड़ा विवाद था. ऐलानी ने यह भी दावा किया की गुप्ता पार्टी में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते और ना ही वह कभी जिला अध्यक्ष या फिर विधायक या फिर कभी कभी पार्टी के शीर्ष नेताओं का तक फोटो नही लगाते.
आपको बता दे संजय गुप्ता भाजपा के उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के उल्हासनगर जिला अध्यक्ष पद पर होने के साथ-साथ उल्हासनगर स्थित सरकारी सेंट्रल अस्पताल में लड़की को जन्म देने वाली प्रत्येक महिला को आर्थिक सहायता देने और वहां मरीजों के रिश्तेदारों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। गुप्ता ने ना सिर्फ उत्तर भारतीय बल्कि उल्हासनगर के सिंधी और मराठी भाषियों में भी अपने सामाजिक कार्य के दम पर एक अलग पहचान बनाई है.
आपको बता दे हालही में गुप्ता और उनके तीन साथियों पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने विट्ठलवाड़ी थाने के पास स्थित आशा परिसर में वाधवा की संपत्ति में घुसकर चाकू से हमला करने का मामला दर्ज किया था।
इस घटना के बाद गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनके खिलाफ एफआईआर गलत तरीके से दर्ज की गई है और एफआईआर में जिस घटना का जिक्र किया गया है, उस समय वह शहर के एक पत्रकार के घर गणेश दर्शन के लिए मौजूद थे।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ इस तरह की खुली बयानबाजी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए इस सीट पर भारी पड़ सकती है।
वही ऐसी भी चर्चा है कि चूंकि गुप्ता उत्तर भारतीय है और शहर से चुनाव लडना चाहते है ऐसे में अगर वह चुनाव लड़ते है तो भाजपा को ज्यादातर वोट करनेवाले मतदाता गुप्ता को वोट देंगे ऐसे में वह चुनाव ना लड़े इसलिए उनपर झूठे मामले दर्ज करवाकर उन्हे परेशान किया जा रहा है. BJP Maharashtra