दोस्तों देश में कई जगह गर्मी शुरू हो गई है और साथ ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी शुरू हो रही है. ऐसे में अब लोग सोच रहे हैं की अपनी छुट्टी मनाने कहीं ऐसी जगह जाए जहां पर उन्हें आराम और सुकून मिले. अगर आप भी किसी ऐसी जगह छुट्टी मनाने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको देश में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर आप जाकर एकदम खुश हो जाएंगे वहां के मौसम को इंजॉय करेंगे और सोचेंगे कि काश ऐसी जगह पर हम हर गर्मी के मौसम में घूमने जाए. अगर आप ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो जल्द ही हमारे द्वारा बताये कुछ जगहों के टिकट निकलवाने के लिए तैयार रहिए. अब हम आपको इन कुछ जगहों के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बतायेंगे।
१) मनाली
दोस्तों देश में मनाली सचमुच में गर्मी की छुट्टी में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. जहा आपको प्रकृति के नज़ारे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा और आपके परिवार में जो लोग भी घूमने जाएंगे उन्हें भी काफी मजा आएगा. यहां पर आपको मनमोहक पहाड़ों के आलावा ढेर सारे एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए मिलते हैं इसके अलावा आपको यहाँ का रोहतांग पास एक सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है। मनाली में आपको सस्ते से लेकर महंगे सभी तरह के होटल ठहरने के लिए भी मिल जाते हैं| यहां पर आपको राफ्टिंग, स्क्रीनिंग, कैंपिंग का भी आनंद उठाने को मिलेगा. यहाँ पर आपको गर्मी की छुट्टी में समय बिताना एक काफी मजेदार एक्सपीरियंस रहेगा।
2)कश्मीर
दोस्तों कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है पिछले कुछ साल पहले तक यहां पर आने के लिए लोग डरा करते थे लेकिन पिछले 2 सालों से कश्मीर अब बहुत सुरक्षित है और यहां पर पर्यटन भी अब पहले की तरह फल फूल रहा है. तो ऐसे में अगर आप गर्मी की छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस धरती के स्वर्ग पर घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए. यहां पर आपको मनमोहक दृश्य तो देखने को मिलेंगे साथ ही आप यहां पर आपको प्रकृति के वह नजारे देखने को मिलेंगे जो आप शायद सपनों में सोचते होंगे इसलिए भी कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। साथ ही आपको यहां पर शिकारा बोट और बोट हाउस में रुकने का मौका भी मिलेगा. यहां पर आपको ठहरने के लिए बाकी जगहों से थोड़ा महंगा होटल मिलेगा.
3)औली
दोस्तों उत्तराखंड में स्थित औली भी मनाली के बाद सबसे अच्छी घूमने की जगह में से एक है जहां पर आप को प्रकृति के ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे कि आपका दिल खुश हो जाएगा. औली यह समुद्र तल से लगभग 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जहां पर आपको नंदा देवी कामत कामेट और माना पर्वत जैसे कई पर्यटन और धार्मिक स्थल भी देखने को मिलेंगे. यहां पर जाकर आपको शांति का एहसास होगा और सुकून भी मिलेगा। यहां पर भी आपको ढेर सारे एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा. अगर आप औली घूमना चाहते हैं तो महज Rs 12000 में आप पूरा औली प्रति प्रति व्यक्ति घूम सकते हैं यहां पर आपको Rs 1000 रुपए से लेकर आप जितना महंगा चाहे उतने महंगी होटल में ठहर सकते हैं।
4)लद्दाख
दोस्तों अगर आप गर्मी के महीने में किसी ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप उसमें लद्दाख को भी प्रायरिटी दे सकते हैं. लद्दाख एक ऐसा जगह है जहां पर आपको अलग-अलग नजारे और मनभावन दृश्य देखने को मिलेंगे. आपको अगर खूबसूरत आसमान देखने का मन कर रहा है तो भी आप लद्दाख जा सकते हैं. यह सिंगल डेस्टिनेशन दुनिया भर के बाईकर्स और साइकिलिस्ट के लिए एकदम उपयुक्त जगह है जहां पर आपको बाइकर्स का बहुत बड़ा- बड़ा ग्रुप एक साथ ट्रैवल करते हुए दिखेंगे यहां पर आपको ठहरने के लिए भी काफी अच्छा होटल मिलता है.
5)दार्जिलिंग
दोस्तों दार्जिलिंग वेस्ट बंगाल में स्थित एक सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां यहां पर आपको मनमोहक प्राकृतिक नजारे तो देखने को मिलेंगे साथ में आपको फलते फूलते चाय के बागान की खूबसूरती देखकर भी आपका दिल खुश हो जाएगा. आमतौर पर यहां पर नेपाल तिब्बत पश्चिम बंगाल के अलावा देश के अन्य राज्यों से लोग घूमने आते हुए दिखाई देते हैं।
6)स्पीति वैली
दोस्तों अगर आपका मसूरी और शिमला जैसे व्यावसायिक हिल स्टेशन से दूर कहीं घूमने का मन है तो आप स्पीति वैली भी जा सकते हैं. यह भी एक शानदार और घूमने लायक जगह है हिमाचल प्रदेश राज्य में ठंडी रेगिस्तानी घाटी, देवदार के जंगल और हरे भरे घास के अलावा गांव से भरी हुई है यह जगह समुद्र तल से लगभग 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहाँ के पहाड़ों की यह खासियत है कि यह हर सेकंड में अपना रंग बदलते हैं. गर्मी के समय यहां पर का तापमान लगभग 15 डिग्री तक बढ़ जाता है. यहां पर आपको विशाल पेड़ देखने को मिलेंगे। शिमला जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर आपको भीड़ तो नहीं दिखेगी लेकिन शांति देखनी है तो आपको स्पीती वैली गर्मी के मौसम में जरुर जाना चाहिए.