दोस्तों जिस तरह धीरे धीरे अब गर्मी बड़ रही है ठीक उसी तरफ अब लोग गर्मी से बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर को गर्मी में ठंडा यानी कुल बनाए रखने के लिए अगर एक अच्छे क्वालिटी का कूलर कम कीमत में ढूंढ रहे है। जो आपको गर्मी से राहत दे सके तो ऐसे में आज हम आपको एक अच्छी क्वालिटी के कूलर के बारे में बताएंगे जिसे अब तक हजारों लोग इस्तेमाल कर रहे है जो कि कम कीमत में ज्यादा बेहतर क्वालिटी देने वाले प्रोडक्ट में से एक है।
खास बात यह है कि इस कूलर को इस्तेमाल करनेवाले हजारों ग्राह्कों ने इस कूलर को अब तक 5 में से 4 से भी ज्यादा का रेटिंग अपने इस्तेमाल के आधार पर दिया है।
Crompton Ozone Desert Air Cooler-75 L नामक यह कूलर आज कूलर की दुनिया में कम कीमत में ज्यादा क्वालिटी देने के लिए जाना जा रहा है।
वैसे मार्केट में इससे कम कीमत के भी कई कुलर मिल जायेंगे लेकिन इस महज Rs 10,000 के कीमत में मिलने वाले कूलर को लोग 15000 से 25000 के बीच के कीमत वाले कूलर से लोग जोड़कर देख रहे है।
कूलर की खासियत
यह एयर-कूलर 75 लीटर पानी से भरा जा सकता है, इसमें एक आइस ट्रे है, 2 रेगुलेटिंग नॉब हैं . गति को नियंत्रण करने की सेटिंग भी है जिसमे आप अपने जरूरत के हिसाब से गति सेट कर सकते है।
कुछ खास विशेषताएं
• बिजली की खपत लगभग छत के पंखे चलाने के समान ही होती है।
• इसका एयर थ्रो और एयर डिलीवरी एक बड़े कमरे या यहां तक कि हॉल के लिए बहुत अच्छा है।
• इस कूलर की असली प्राइस 17 हजार से ऊपर है लेकिन फिलहाल इस प्रोडक्ट पर 40 प्रतिशत से ज्यादा की छूट चल रही है और आपको यह 10,000 से कम में मिल जायेगी।
‘कम कीमत’ में ‘बेस्ट क्वालिटी’ वाले कूलर: अगर आप भी इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक पर जाकर उसका कस्टमर द्वारा लिखे रिव्यू को पड़ कर उसे खरीदे या नहीं उस बारे में फैसला ले सकते है।