<h3>अमीर बनना है तो मान लें नीम करोली बाबा की ये 3 बातें, जीवन भर करेंगे तरक्की</h3> <h3 dir="auto">आपको बता दे कलयुग में भगवान हनुमान का अवतार कहे जाने वाले नीम करोली बाबा ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जो इंसान को अमीर बना सकती हैं.</h3> <h3 dir="auto">अगर कोई भी व्यक्ति इन बातों का अनुसरण करेगा उसे उम्मीद है सफलता जरूर हाथ लगेगी.</h3> <h3 dir="auto"></h3> <h3 dir="auto">नीम करोली बाबा की पहली बात है कि जो आदमी फिजूल खर्च की आदत रखता हो वह हमेशा तंगहाल रहता है.</h3> <h3 dir="auto">ऐसा आदमी कभी अमीर नहीं बन सकता है. बिना सोचे धन की बर्बादी एक दिन उसे ही बर्बाद कर सकती है.</h3> <h3 dir="auto">नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो आदमी फिजूलखर्ची की जगह बचत करता है उसे मां लक्ष्मी भी पसंद करती हैं.</h3> <h3 dir="auto">वहीं जो इंसान बिना किसी कारण सिर्फ दिखावे के लिए पैसा खर्च करता है वह हमेशा परेशान रहता है.</h3> <h3 dir="auto">नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो इंसान पैसों की उपयोगिता को समझता हो वही धनवान बन सकता है.</h3> <h4 dir="auto"><span style="font-size: 1.563em;">वहीं नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर कोई अमीर है तो उसे अपना पैसा दूसरों की मदद के लिए लगाना चाहिए.</span></h4> <div dir="auto"></div> <h3 dir="auto">नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो इंसान अपना पैसा जरूरतमंद लोगों की मदद में खर्च करता है वह हमेशा अमीर रहता है.</h3> <h3 dir="auto"></h3> <h3 dir="auto">नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान को समय-समय पर धार्मिक कार्यों में भी पैसा खर्च करना चाहिए. यह धन आपको आगे बढ़ाता है.</h3> <h3 dir="auto"></h3>