आरोपी का नाम jaysan मांझी है. पुलिस के मुताबिक मृतक चितमन जगत उर्फ गौरव (३१) और मृतक दोनो उड़ीसा के रहनेवाले है.
घटना शनिवार की रात डोंबिवली पश्चिम के दिन दयाल रोड स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घटी जहा दोनों बतौर लेबर काम करते थे.
पुलिस ने बताया शनिवार रात 8.३० बजे मांझी गौरव और बाकी लोगों को खाना परोस रहा था तभी खाना थाली के नीचे जा गिरा. इसपर गौरव ने मांझी को ठीक तरीके से खाना परोसने के लिए कहा जिसपर दोनों में बहस हो गई और मारपीट भी हुई.
इसके बाद गौरव जाकर अपने रूम में सो गया तभी वहां 11.३० के करीब मांझी आया और उसने वहां रखे बांबू से गौरव के सर पर पिटाई कर दी और गौरव को मरा हुआ छोड़कर वहा से भाग निकला.
विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पवार ने कहा कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद उनकी टीम ने तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी जो कि अपने गांव जाने वाला था वह कुर्ला से वापस अपना भुला हुआ बैग जब लेने डोंबिवली आया उसे हमारी टीम ने पकड़ लीया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.