India would have become a Hindu nation if BJP crosses 400 mark in Lok Sabha elections: T Raja Singh
भिवंडी तालुका के पडघा में संत सम्मेलन और हिंदू धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य मार्गदर्शक के रूप में विधायक टी. राजा सिंह (T Raja Singh) मौजूद थे. इस सभा में उन्होंने कहा, ”अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 का आंकड़ा पार कर जाती तो भारत हिंदू राष्ट्र बन गया होता”.
इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर बालयोगी सदानंद महाराज, महंत श्री चिदानंद सरस्वती, स्वामी गोविंदगिरि, महंत फूलनाथ बाबा, आयोजक शिवरूपानंद स्वामी मौजूद थे। बैठक में भिवंडी तालुका और आस पास से हजारों हिंदुओं ने भाग लिया।
किलों से कब्जा हटाया जाए:
हिंदू धर्मसभा में धर्मांतरण निषेध अधिनियम पारित करने, वक्फ बोर्ड अधिनियम को निरस्त करने, लव जिहाद विरोधी अधिनियम को मंजूरी देने, गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने और इसे लागू करने जैसे विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। अवैध भूमि अतिक्रमण को हटाना।
इस बैठक में बोलते हुए टी. राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में मठ मंदिर सुरक्षित नहीं हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज ने 370 किलों पर विजय प्राप्त की लेकिन दुर्भाग्य से छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र ने 100 किलों पर मस्जिद और दरगाहें बनवाईं। उन्होंने एकनाथ शिंदे से विधानसभा चुनाव से पहले किलों से कब्जा हटाने की अपील की है.
…तो भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा:
महाराष्ट्र में 1 लाख एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड की है. जबकि भारत में 10 लाख एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के पास है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को वक्फ बोर्ड एक्ट को खत्म करना चाहिए। वक्फ बोर्ड की जमीन पर हिंदुओं के लिए अस्पताल, खेल का मैदान, कॉलेज, घर बनाने की अपील की.
इसके अलावा मुसलमान हिंदू मुस्लिम भाई-भाई का नारा लगाकर लव जिहाद को अंजाम दे रहे हैं। यह पूछते हुए कि महाराष्ट्र में लव जिहाद, गोहत्या और धर्मांतरण पर कोई कानून क्यों नहीं है, उन्होंने अफसोस जताया कि अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन पाएगा।
मलंगगढ़ को मुक्त कराया जाए:
महाराष्ट्र के हिंदुत्ववादी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे किससे डरते हैं? पूरा हिंदू समाज उनके पीछे खड़ा है।’ उन्हें मलंगगढ़ को आज़ाद कराना चाहिए. मलंगगढ़ मच्छिन्द्रनाथ महाराज की समाधि है।
लेकिन इसे दरगाह बताकर हिंदुओं का मजाक उड़ाया जा रहा है. हिंदुत्ववादी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मांग की कि मलंगगढ़ को मुक्त कराया जाना चाहिए। उन्होंने घोषणा की “जो हिंदू हित की बात करेगा वह, महाराष्ट्र पर राज करेगा”।